sanskritiias

Indian Railways: राजस्थान: तेज बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द, 21 ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट

Share this post

Train cancelled
Train cancelled

जयपुर. Indian Railways: राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है, जिस कारण राजस्थान से चलने वाली ट्रेनें और राजस्थान से गुजरने वाली 25 ट्रेनें प्रभावित हैं। भारतीय रेलवे ने 21 ट्रेनों का रूट बदला है, जबकि 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है। ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में घर से निकलते समय ट्रेन के बारे में सही जानकारी जरूर लें। उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि वड़ोदरा मंडल में लगातार तेज बारिश हो रही है। ऐसे में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। साथ ही रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी भी हटने लगी है, इसलिए यात्रा के दौरान हादसा होने का खतरा है, जिसके कारण रेलवे ने 21 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है, जबकि चार ट्रेनों को आंशिक रद्द किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अलावा अन्य जोन की ट्रेनों के शेड्यूल में भी आंशिक बदलाव किया है। ऐसे में यात्री घर से निकलते समय ट्रेन की जानकारी लेकर निकले। इसके अलावा यात्री रेलवे के 139 नंबर और मोबाइल एप की मदद से भी ट्रेन से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • गाड़ी संख्या 22949 बान्द्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय 28 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा 28 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19576 नाथद्वारा-ओखा 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12980 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस 28 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12479 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस 28 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस 28 अगस्त को रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द

  • गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवा 27 अगस्त को दिल्ली सराय से प्रस्थान कर चुकी है, जो रेल सेवा गोधरा तक ही संचालित है। इसका मतलब यह रेल सेवा गोधरा-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवा 27 अगस्त को श्रीगंगानगर से प्रस्थान कर चुकी है, जो रेलसेवा अजमेर तक ही संचालित होगी। इसका मतलब यह रेलसेवा अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा 28 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर गोधरा से संचालित होगी। इसका मतलब यह रेल सेवा बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09627 अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा 28 अगस्त को अजमेर से प्रस्थान करेगी, जो परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-भुसावल- जलगांव-मनमांड-दौंड़ होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 12489 बीकानेर-दादर रेलसेवा 27 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान कर चुकी है। यह रेल सेवा अहमदाबाद तक ही संचालित है। इसका मतलब यह रेल सेवा अहमदाबाद-दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12490 दादर-बीकानेर रेल सेवा 28 अगस्त को दादर से प्रस्थान करेगी। ये रेल सेवा अहमदाबाद से संचालित होगी। यह रेल सेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
  • गाड़ी संख्या 07054 लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल रेलसेवा 27 अगस्त को लालगढ़ से प्रस्थान कर चुकी है, ये रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया स्वरुपगंज- मारवाड़- अजमेर- चन्देरिया- रतलाम-संत हिरदाराम नगर- खंडवा- भुसावल-अकोला होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो 27 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान कर चुकी है, ये रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़- अजमेर- चन्देरिया- रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-पुणे होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर-बेंगलुरु रेल सेवा जो 27 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान कर चुकी है, ये रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़- अजमेर- चन्देरिया- रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-दौंड होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 20476 पुणे-बीकानेर रेल सेवा जो 27 अगस्त को पुणे से प्रस्थान कर चुकी है, ये रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर- रतलाम- चित्तौड़गढ़- चन्देरिया-अजमेर- मारवाड़ होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 20484 दादर-भगत की कोठी रेल सेवा 27 अगस्त को दादर से प्रस्थान कर चुकी है, ये रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान- पालधी- खंडवा-संत हिरदाराम नगर- रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर- मारवाड़ होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेल सेवा 27 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान कर चुकी है, ये रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान- पालधी- खंडवा- संत हिरदाराम नगर- रतलाम- चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india