sanskritiias

गुरुग्राम में गैंगेस्टर संदीप गडोली की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या, BMW से डेडबॉडी लेकर भागे आरोपी

Share this post

नई दिल्ली. Divya pahuja murder: गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी और होटल मालिक अभिजीत सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में करने में जुट गई है। राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव के एक होटल में 27 साल की मॉडल की संदिग्ध परिस्थितियों में निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया है। मृतका की पहचान मॉडल दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है। युवती की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसकी लाश को BMW कार से लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट में युवती हत्या की गई है। मृतका गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह भी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में होटल के मालिक अभिजीत सिंह, प्रकाश और इन्द्राज को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सहित कुल तीन आरोपियों को गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान मॉडल टाउन निवासी अभिजीत सिंह, नेपाल निवासी हेमराज और ओमप्रकाश निवासी जलपाईगुडी पश्चिम-बंगाल के रूप में हुई। डीसीपी पश्चिम भूपेंद्र सिंह सांगवान ने बुधवार को बताया कि दिव्या पाहुजा की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे इस घटनाक्रम से संबंधित पूछताछ की जा रही है।

अश्लील फोटो दिखाकर पैसे मांगती थी 

आरोपी अभिजीत ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि होटल सिटी प्वाइंट उसी का है, जिसे आरोपी ने लीज पर दे रखा है। दिव्या पाहुजा के पास आरोपी अभिजीत सिंह की कुछ अश्लील तस्वीरें थी, जिन तस्वीरों के कारण दिव्या पाहुजा आरोपी अभिजीत को ब्लैकमेल करती थी। अभिजीत सिंह से खर्चे के लिए रुपये अक्सर लेती रहती थी ओर अब मोटी रकम ऐठना चाहती थी। दो जनवरी को होटल सिटी प्वाइंट में आरोपी अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा के साथ पहुंचा और उसके फोन से अश्लील फोटो डिलीट करने चाहे, लेकिन दिव्या ने फोन का पासवर्ड नहीं बताया। इसी से नाराज होकर उसने दिव्या को गोली मार दी।

संदीप गाडौली की प्रेमिका थी दिव्या

बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा छोटे मोटे मॉडलिंग का काम भी करती थी। गुरुग्राम के गांव गाड़ौली निवासी गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की वह कथित गर्लफ्रेंड थी। गाड़ौली का गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष 2016 में मुंबई में एनकाउंटर किया था। हालांकि इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए दिव्या पाहुजा और संदीप गाड़ौली की मां ने गुरुग्राम पुलिस के पांच कर्मचारियों के खिलाफ संदीप की हत्या का केस दर्ज कराया था।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india