sanskritiias

Vande Bharat Train : इस रूट पर शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन, यहां जानें डिटेल

Share this post

vande Bharat Train
vande Bharat Train

नई दिल्ली. Vande Bharat Train: दिल्ली- वाराणसी रूट के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही इस रूट पर दुनिया की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 कोच वाले विश्व के सबसे लंबे ट्रेन सेट का परिचालन शुरू करने वाली है। PM नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को देश को ये बड़ा तोहफा देंगे। पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 कोच वाले नए रैक के परिचालन की शुरुआत होगी।

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 कोच वाले नए रैक

भारतीय रेलवे के अनुसार नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में 20 कोच वाले चार ट्रेन सेट बनवाए हैं। उनमें से एक ट्रेन सेट नई दिल्ली वाराणसी मार्ग पर चलाया जाएगा। पहले इस रूट पर 16 कोच वाले रैक चल रहे है। रेलवे के अनुसार इस वंदे भारत ट्रेन की यात्री क्षमता बढ़ेगी। इस रूट पर पहले से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे।

इन मार्गों पर भी चलेगी Vande Bharat Train

नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत के अलावा अन्य रैक नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा मार्ग, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद/गांधीनगर और तिरुवनंतपुरम-कोझिकोड मार्ग पर चलाए जाने की संभावना है। 20 कोच वाले रैक तकनीकी परीक्षण में सफल हो चुका है।

10 नई ट्रेनें

वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की देश में नई 10 सेवाएं शुरू होने जा रही है। इन सेवाओं में 16 कोच और आठ कोच वाले रैक उपयोग में लाए जाएंगे।

  • आगरा छावनी – बनारस
  • बैद्यनाथधाम -वाराणसी
  • टाटा नगर – बेहरमपुर
  • टाटानगर – पटना
  • राउरकेला – हावड़ा
  • गया – हावड़ा
  • भागलपुर – हावड़ा
  • नागपुर – सिकंदराबाद
  • रायपुर – विशाखापट्टनम
  • पुणे – हुब्बली
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india