sanskritiias

Indian railways: अब उदयपुर से वैष्णोदेवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, सफर होगा आसान

Share this post

Indian railway
Indian railway

उदयपुर. Indian railways: यदि आप वैष्णोदेवी माता के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर रेलवे आगामी त्योहारों को देखते हुए उदयपुर सिटी- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन करेगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09603 उदयपुर सिटी- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 02 अक्टूबर से 13 नवंबर तक (07 ट्रिप) संचालित किए जायेंगे। ये ट्रेन उदयपुर सिटी से बुधवार को 01.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 06.35 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604 श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा – उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 03 अक्टूबर से 14 नवंबर तक (07 ट्रिप) चलेगी। जो श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह रेलसेवा मार्ग में राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिडावा, सुरजगढ, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस प्रकार रहेंगे डिब्बे

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डब्बे होंगे।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india