
बीकानेर. Indian railway: रेलवे की ओर से बीकानेर- पुरी-बीकानेर, बीकानेर- दादर- बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया फतेहपुर शेखावाटी) एवं प्रयागराज- बीकानेर-प्रयागराज (वाया लोहारू) रेलसेवाओं का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि 31दिसंबर तक बढा दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 20471/20472 बीकानेर- पुरी- बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक विस्तार को 31दिसंबर तक बढाया जा रहा है।
गाडी संख्या 14707/14708 बीकानेर- दादर- बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक विस्तार को 31 दिसंबर तक बढा दिया है।
वहीं गाडी संख्या 12403/12404 प्रयागराज- बीकानेर- प्रयागराज (वाया फतेहपुर शेखावाटी) एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक विस्तार 31 दिसंबर तक किया है।
ये भी पढ़ें: Rail minister Jaipur visit: रेल मंत्री वैष्णव आज जयपुर आयेंगे, गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास कार्य का करेंगे निरीक्षण
इसी प्रकार गाडी संख्या 20403/20404 प्रयागराज- बीकानेर- प्रयागराज (वाया लोहारू) एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक विस्तार को 31 दिसंबर तक किया है। ऐसे में इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।
