sanskritiias

Railway News: जयपुर-भिवानी एवं रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

Share this post

Indian railway
Indian railway

बीकानेर. Railway News: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर- भिवानी- जयपुर एवं रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि इससे यात्रियों को सफर में आसानी होगी।

09733/09734 जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन

गाडी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा 01 अक्टूबर से 31 अक्तूबर तक (31 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक (31 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।

09637/09638 रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन

गाडी संख्या 09637 रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 02 अक्टूबर, 03 अक्टूबर, 05,6, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 26, 27, 28, 29, 30 व 31 को (18 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 02 अक्टूबर, 03 अक्टूबर 05, 06, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 26, 27, 28, 29, 30 व 31 अक्तूबर को (18 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मेें कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट वश्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 10 डिब्बे होगे।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india