sanskritiias

Rajashtan Politics: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, अब इस दिन लेंगे नेताओं की बैठक

Share this post

BJP leader JP Nadda
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जयपुर. Rajashtan Politics: पांच अक्टूबर को जयपुर आने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा रद्द हो गया है। ऐसे में राजस्थान में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की जाएगी और ये बैठक अब पांच की जगह छह अक्टूबर को होगी। अचानक नड्डा का दौरा रद्द किए जाने से सियासी हलके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दौरा रद्द होने की क्या वजह रही है। इसको लेकर सब कयास लगा रहे हैं।  

गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव होंगे। इसको लेकर जल्द विधासनभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि अधिसूचना जारी होने के बाद जेपी नड्डा राजस्थान आ सकते हैं। दूसरी ओर सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि व्यस्तता के चलते जेपी नड्डा जयपुर नहीं आ रहे है।

राठौड़ बोले पांच अक्टूबर को नहीं आएंगे नड्डा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जेपी नड्डा अब पांच अक्टूबर को जयपुर नहीं आएंगे। वे अब छह अक्टूबर को राजस्थान के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेंगे। वर्चुअल बैठक शाम सात बजे बाद शुरू होगी। जिसमें सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक सहित भाजपा के पदाधिकारी इससे जुड़ेंगे।

पहले ये था जेपी नड्डा का कार्यक्रम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शनिवार शाम 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने का कार्यक्रम तय किया गया था। यहां से जेपी नड्डा शाम 7.30 बजे से स्टेच्यू सर्किल स्थित एक होटल में जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से संवाद करते। सदस्यता अभियान के साथ-साथ उपचुनावों को लेकर भाजपा नेताओं से चर्चा करने का कार्यक्रम था। लेकिन, अब वे रविवार को शाम सात बजे बाद मीटिंग से वर्चुअल जुड़ेंगे।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india