sanskritiias

Indian Railway: यात्री कृपया ध्यान दें! दिवाली के त्योहार के कारण नवंबर तक वेटिंग

Share this post

Indian Railway
Indian Railway

अलवर.Indian Railway: यदि आप दिवाली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही काम की है। दिवाली को अब एक माह भी नहीं बचा है। लेकिन ट्रेनें अभी से फुल हो गई है। अलवर जंक्शन से गुजरने वाली अधिकांश यात्री ट्रेनों में वेटिंग आ रही है। रेलवे के अनुसार अलवर से जयपुर की ओर जाने वाली योगा एक्सप्रेस 19032 में नवंबर माह तक वेटिंग 50 से 60 तक है।

मंडोर एक्सप्रेस 22995 में 5 नवंबर तक करीब 20 से 30 तक, आश्रम एक्सप्रेस 12916 में 21 अक्टूबर और फिर 25 से 30 अक्टूबर तक और रानीखेत एक्सप्रेस 15014 में 13 अक्टूबर तक करीब 10 वेटिंग चल रही है।

ये भी पढें: Good News For Rajasthan : राजस्थान के इस शहर में शुरू हुआ देश का पहला डबल डेकर ई-क्रूज, टिकट के लगेंगे 350 रूपये, देखें वीडियो

इसी प्रकार जम्मूतवी अजमेर एक्सप्रेस 12414 में 13 अक्टूबर तक वेटिंग करीब 30 से 40 के बीच है। आला हजरत एक्सप्रेस 14311 में 19 अक्टूबर तक करीब 50 वेटिंग है। अलवर से दिल्ली जाने वाली मंडोर एक्सप्रेस 22996 में 21 अक्टूबर 20 से 30 तक और आश्रम एक्सप्रेस 12915 में 15 अक्टूबर तक वेटिंग करीब 10 तक चल रही है।

ये भी पढें:

Rajashtan Politics: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, अब इस दिन लेंगे नेताओं की बैठक

वैष्णो देवी चलने वाली ट्रेन से यात्रियों में उत्साह, इस प्रकार रहेगा रूठ चार्ट

अलवर से दिल्ली की ओर से जाने वाली अजमेर जम्मूतवी एक्सप्रेस 12413 में दिसंबर तक 50 से ज्यादा वेटिंग है। योगा एक्सप्रेस 19031 14 अक्टूबर तक वेटिंग फुल है। शालीमार मालाणी एक्सप्रेस 14661 ट्रेन में नवबर तक 40 से 50 तथा गरीब नवाज एक्सप्रेस 15716 में 2 जनवरी 2025 तक वेटिंग है।

ये भी पढें:Railway Bonus: दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को केन्द्र सरकार का तोहफा, 78 दिनों का मिलेगा बोनस

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india