
बीकानेर. Indian Railway: रेलवे की ओर से आगामी दशहरा, दीपावली, छठ पूजा त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 05 जोडी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इन रेलों के संचालन से यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। इन सभी ट्रेनों का शैडयूल भी तय कर दिया है।
ये भी पढें: PM Kisan Samman Nidhi: 9.4 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे 20,000 करोड़ रुपये
इस प्रकार होगा संचालन
- गाडी संख्या 09655 अजमेर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 09 अक्टूबर से 13 नवंबर तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक बुधवार को 19.55 बजे रवाना होकर गुरूवार को 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी।
- इसी प्रकार गाडी संख्या 09656 वलसाड- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक (06 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 15.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.50 बजे अजमेर पहुंचेगी।यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ़, निम्बाहेडा, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा और सूरत स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 09657 दौराई (अजमेर)- बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक (06 ट्रिप) दौराई (अजमेर) से शनिवार को 15.00 बजे रवाना होकर रविवार को 13.25 बजे बढ़नी पहुंचेगी।
- इसी प्रकार गाडी संख्या 09658 बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13अक्टूबर से 17 नवंबर तक (06 ट्रिप) बढ़नी से रविवार को 19.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 19.20 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, कायमगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, ऐशबाग, बादशहनगर, गोमती नगर, बाराबंकी, गौंडा, बलरामपुर व तुलसीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 04805 भगत की कोठी- ओखा स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर तक से 16 नवंबर तक (6 ट्रिप) शनिवार को भगत की कोठी सेे 10.30 बजे रवाना होकर रविवार को 04.40 बजे ओखा पहुंचेगी।
- इसी प्रकार गाडी संख्या 04806 ओखा-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 13 अक्टूबर से 17 नवंबर तक (6 ट्रिप) रविवार को ओखा से 08.20 बजे रवाना होकर सोमवार 03.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, दुंदाडा, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, मेहसाना, विरमगाव, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खाम्बलिया व द्वारका स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा 09 अक्टूबर से 13 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी सेे 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- इसी प्रकार गाडी संख्या 04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 01.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व अरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाडी संख्या 04713 बीकानेर-वलसाड स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर सेे 08.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.20 बजे वलसाड पहुंचेगी।
- इसी प्रकार गाडी संख्या 04714 वलसाड-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को वलसाड से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे बीकानेर शुक्रवार। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमडी, भवानीमंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत व नवसारी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
