sanskritiias

Indian Railway: यात्रियों के लिए खुश खबर, हिसार-पुणे-हिसार स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

Share this post

Indian Railway
Indian Railway

बीकानेर. Indian Railway: रेलवे ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इस कारण हिसार-पुणे-हिसार स्पेशल रेलसेवा से लोगों का सफर आसान होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04723 हिसार-पुणे स्पेशल रेलसेवा 03.11.24 (01 ट्रिप) हिसार से रविवार को 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04724, पुणे-हिसार स्पेशल रेलसेवा 04.11.24 को (01 ट्रिप) पुणे से सोमवार को 14.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 14.35 बजे आगमन व 14.45 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नगदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत व लोणावला स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड व 01 पावर कार डिब्बो सहित कुल 20 डब्बे होंगे।

जयपुर-भिवानी का जाने समय

गाडी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा 01.11.24 से 30.11.24 तक (30 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734 भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 01.11.24 से 30.11.24 तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।

यहां होगा ठहराव

यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india