sanskritiias

Rajasthan By Election: डोटासरा का किरोड़ी पर तंज, बोले- “भिक्षाम देहि की जगह आराम देहि कर दो

Share this post

Govind Singh Dotasara
Govind Singh Dotasara
दौसा. Rajasthan By Election: राजस्थान में आगामी 2024 उपचुनाव की गहमागहमी तेज हो चुकी है। केवल पांच दिन बाकी हैं, और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे, और इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर तंज कसे।
दौसा वालों को सेल्यूट है
सभा में डोटासरा ने कहा, “दौसा वालों को सेल्यूट है, जिन्होंने इस स्थिति में ला दिया कि किरोड़ी लाल मीणा अब ‘वोट भिक्षाम देहि’ कर रहे हैं। लेकिन अब दौसा के लोग सोच चुके हैं कि उन्हें भिक्षा नहीं, आराम चाहिए।” दरअसल, गुरुवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा छोटे भाई और भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के लिए ‘वोट भिक्षाम देहि’ का पोस्टर लटकाए हुए थे, जिस पर डोटासरा ने ये प्रतिक्रिया दी।
भजनलाल सरकार पर निशाना
डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी सरकार में कोई भी कार्यकर्ता खुश नहीं है, और न ही आम जनता। बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा जैसी बुनियादी समस्याएं तो बढ़ी ही हैं, महंगाई में भी कोई कमी नहीं आई।” उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों की आवाज़ अब सरकार में सुनी नहीं जा रही, और इसीलिए वे इसे “पोपा बाई का राज” कह रहे हैं।
“अब दौसा वाले देंगे आराम, भिक्षा नहीं”
डोटासरा ने कड़ा बयान देते हुए कहा, “जिस कैबिनेट मंत्री को जनता से कुछ देना चाहिए था, वही आज भिक्षा मांग रहा है। दौसा के लोग अब इनसे भिक्षा नहीं, बल्कि आराम देने का मन बना चुके हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान मंत्रियों के प्रभाव में कोई खास काम नहीं हो रहा है, और दौसा में मंत्री आकर 100 रुपए का काम भी नहीं करा पाए हैं।
उपचुनाव का महत्व
डोटासरा ने उपचुनाव को लेकर कहा, “यह साधारण उपचुनाव नहीं है। एक तरफ तो वो उम्मीदवार हैं जिन्होंने धमकाकर टिकट लिया है, और दूसरी तरफ एक साधारण कार्यकर्ता, जो कांग्रेस के लिए काम करता है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी को डीसी बैरवा और मुरारीलाल बनकर चुनावी जंग में कड़ी मेहनत करनी होगी, ताकि कांग्रेस को जीत मिले और पार्टी नेताओं का सम्मान बढ़े।
कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि दौसा विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी ने इस बार किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने सचिन पायलट गुट के माने जाने वाले डीसी बैरवा को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा दोनों की साख दांव पर लगी हुई है, और परिणाम से पहले ही राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india