sanskritiias

Drone Attack in Russia: रूस के कजान में किलर ड्रोन अटैक: 9/11 जैसा हमला, बहुमंजिला इमारतों से टकराए ड्रोन – देखें वीडियो!

Share this post

Drone Attack In Russia
Drone Attack in Russia: Killer drone attack in Kazan, Russia: 9/11-like attack, drones hit multi-storey buildings – watch video!
Drone Attack in Russia: रूस के कजान शहर में हुआ भीषण ड्रोन हमला, जिसने 9/11 हमलों की यादें ताजा कर दीं। कजान के बहुमंजिला इमारतों से एक के बाद एक ड्रोन टकराए, जिससे शहर में दहशत फैल गई। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ड्रोन इमारतों से टकरा रहे हैं।

यूक्रेन पर आरोप
रूस ने इन हमलों के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि ये हमले यूक्रेन की तरफ से किए गए थे। वहीं, कजान शहर के एयरपोर्ट पर सभी हवाई उड़ानें अस्थायी रूप से रद्द कर दी गई हैं, और सभी आस-पास की इमारतों को खाली करवा लिया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ड्रोन इमारतों के ऊपर से तेज गति से गुजरते हुए उनके साथ टकरा रहे हैं। इस हमले में किसी के मारे जाने की खबर तो नहीं आई, लेकिन कजान एयरपोर्ट पर हवाई यातायात रोक दिया गया। रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने एक ड्रोन को तो नष्ट कर दिया, लेकिन कुछ अन्य ड्रोन कजान में घुसने में सफल रहे।

कजान में इसी साल हुआ था ब्रिक्स सम्मेलन
यह वही शहर है, जहां इस साल BRICS सम्मेलन का आयोजन हुआ था, और जहां संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, मिस्र और इथियोपिया को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। इस ड्रोन हमले को यूक्रेन का जवाब माना जा रहा है, खासकर जब शुक्रवार को रूस ने कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों पर किलर हमले किए थे, जिसमें 60 ड्रोन और पांच बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया था।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india