sanskritiias

Cyclone Gamane Update:मौरिशस और ला रीयूनियन में आ गया ‘साइक्लोन गमाने’, हालात ऐसे हैं मानो जैसे लॉकडाउन

Share this post

Cyclone Update
Cyclone Update

नई दिल्ली. Cyclone Gamane Update: मौसम विभग ने मौरिशस में लॉकडाउन जैसी स्थिति की चेतावनी जारी की है। साइक्लोन गमाने ने मौरिशस और ला रीयूनियन में दस्तक दे दी है, और अब यह सेंट-डेनिस के करीब पहुंंच चुका है, जो मौरिशस से केवल 227 किमी दूर है। इस चक्रवात के कारण अधिकारियों ने उच्च चेतावनी जारी कर लोगों को घर में रहने की अपील की है। साइक्लोन 195 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। रिपोटर्स के अनुसा, मौरिशस की लगभग 48 प्रतिशत जनसंख्या हिन्दू है, जैसा की 2011 के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट में बताया गया है।

अब मौरिशस में लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सभी से सुरक्षा के लिहाज से घर में रहने को कहा गया है, ठीक वैसे ही जैसे कोरोना महामारी के समय पूरी दुनिया घरों में रहने की अपील की गई थी, और केवल जरूरी सामान लेने के लिए बाहर जाने की अनुमति थी।

मौरिशस कब पहुंचेगा साइक्लोन, आप भी जाने?

मौसम विभाग की मानें तो साइक्लोन का असर मौरिशस पर बुधवार से ही महसूस होना शुरू हो गया था। इसके मद्देनजर प्रशासन ने बुधवार को ही एयरपोर्ट बंद कर दिया और स्कूलों में छुटटी घोषित कर दी। जैसे-जैसे साइक्लोन मौरिशस के करीब पहुंच रहा है, गुरुवार को रेड अलर्ट जारी किया गया था। मौसम ने विभाग ने ये भी कहा है कि शुक्रवार सुबह मौरिशस से टकरा सकता है। शुक्रवार केा सुबह चार बजे तक साइक्लोन मौरिशस से 245 किमी दूर बताया जा रहा था, और नौ बजे तक यह 227 किमी रह गया है। मौरिशस में जल्द ही पहुंंचने के आसार बताए जा रहे हैं।

कितना खतरनाक साइक्लोन गामाने

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार साइक्लोन गामाने को कैटेगरी 3 का साइक्लोन बताया जा रहा है, जो बेहद खतरनाक माना जाता है। इस श्रेणी के साइक्लोन में हवा की गति 165 से 224 किलोमीटर प्रतिघंटे के बीच होती है। ऐसे तूफान से इमारतों को भारी नुकसान हो सकता है, पेड़ उखड़ सकते हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती है। गुरुवार को मौरिशस मौसम सेवा ने बताया कि यह साइक्लोन 310 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित था और अब एक गंभीर तूफान का रूप ले चुका है।

मौसम विभाग ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि साइक्लोन के कारण बाढ़ का खतरा भी हो सकता है। इसके चलते विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार यह रेड अलर्ट गुरुवार शाम 7 बजे से प्रभावी हो गया है। इस दौरान, मौरिशस और ला रीयूनियन में कोरोना महामारी जैसी स्थिति दिखने लगी है। हजारों लोग दुकानों के बाहर लंबी कतारों में खड़े होकर जरूरी सामान खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि मुझे लगा था कि मुझे शॉपिंग करने के लिए काफी समय मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं था। उसने आगे कहा कि मैने पानी खरीदने में सिर्फ दस सैकण्ड लगाए, लेकिन भुगतान करने के लिए दस मिनट का समय लगा।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india