sanskritiias

Mining Mafia In Rajasthan: प्रदेश के खनन माफिया में मचा हडक़ंप, सरकार ने कसी नकेल, अवैध खनिज गतिविधियों में लिप्त 4 जेसीबी सहित 90 से अधिक वाहन जब्त

Share this post

Mining Mafia In Rajasthan
अवैध तरीके से काटे जा रहे पहाड़ पर खनिज विभाग की ओर से रोका गया कार्य

जयपुर. Mining Mafia In Rajasthan: अवैध खनिज गतिविधियों के खिलाफ राज्यभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटे में 4 जेसीबी सहित 90 से अधिक वाहन जब्त किये हैं। राज्य सरकार की अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए प्रदेशभर में कार्रवाई जारी है। प्रदेश में सर्वाधिक 35 कार्रवाई जयपुर वृत में की गई, जिसमें से 23 कार्रवाई एमई जयपुर की टीम ने की है।

निदेशक माइंस दीपक तंवर ने बताया कि फील्ड अधिकारियों के साथ ही मुख्यालय द्वारा अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के विरुद्ध कार्रवाई के लिए 6 दलों का गठन कर बोर्डर व संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। एक मार्च से 5 मार्च की अवधि के दौरान 110 प्रकरणों में एक करोड़ रुपए से शास्ति आरोपित करने के साथ ही 66 लाख 95 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है। राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी सहित 23 वाहन जब्त कर संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द किये गये हैं।

Mining
खनिज विभाग की ओर से जब्त किया गया डम्पर

विभागीय टीम ने गंगापुर, लिलोद, माण्डलगढ़, सलूम्बर, कोटरी, रेलमगरा, कुथाडा व नाथद्वारा में अवैध खनन गतिविधियों के 13 प्रकरणों में कार्रवाई की है जिसमें अवैध खनन के 4, निर्गमन के 7, भण्डारण के 2 प्रकरण है। विभाग द्वारा 427 टन अवैध खनिज भण्डारण कीजब्ती और 19 लाख से अधिक की राशि भी वसूल की गई है।

Mining Action
खनिज विभाग की ओर से जब्त की गई ट्रेक्टर-ट्रॉलियां

अजमेर में 2 डंपर, सावर में 2 ट्रेक्टर, मकराना में 2 वाहन, गोटन में एमई राकेश शेषमा की टीम ने बजरी का अवैध परिवहन करते 3 ट्रेक्टर ट्राली, ब्यावर में एमई जगदीश मेहरावत की टीम ने एक ट्रेक्टर ट्राली, नागौर में एमई जय प्रकाश गोदारा ने जायल में एक जेसीबी और लाइमस्टोन के 2 डंपर जब्त किये हैं। बीकानेर में 2, जैसलमेर में 1, गंगानगर में 2 और हनुमानगढ़ में 1 वाहन जब्त किया गया है। इसी तरह से भीलवाड़ा एसएमई  ओपी काबरा के अनुसार वृत में एक जेसीबी, 2 डंपर, 2 ट्रेक्टर और 1 बजरी ट्रक जहाजपुर, मांडलगढ़ क्षेत्र में जब्त किये गये हैं। जोधपुर के बोरुन्दा में एक डंपर बजरी, 2 डंपर मेसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किये गये हैं। सोजत में 2 वाहन, पाली मेें एक, बालोतरा में अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक डंपर और 3 ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर पचपदरा थाने में सुपुर्द किया गया है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india