sanskritiias

Asian Legends League: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा दिया बयान की रुक गया मैच, जाने आखिर क्या रही वजह

Share this post

Asian Legends League
Asian Legends League

जयपुर. Asian Legends League: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से एशियन लीजेंड लीग टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाडिय़ों को उस समय बड़ा झटका लगा जब बोर्ड ने कहा कि भाग लेने के लिए किसी भी खिलाड़ी या अधिकारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी नहीं की गई है। बोर्ड ने इस टूर्नामेंट को मान्य नहीं मानते हुए अनुबंधित या संबद्ध खिलाडिय़ों को इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं दी है। इस बयान के बाद राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे बांग्लादेश के खिलाडिय़ों के होश उड़ गए। वे शाम की पारी में मैच खेलने की तैयारी कर रहे थे, की उसी समय बीसीबी का ये बयान आया। ऐसे में ये मैच रद्द कर दिया गया और खेल प्रेमियों को निराशा हाथ लगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाडिय़ों और अधिकारियों से एशियन लीजेंड्स लीग में भाग न लेने को कहा और साथ ही बीसीबी ने सभी बांग्लादेशी प्लेयर्स को आदेश के निर्देश का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।

इस अंतिम समय में रखी गई शर्त से निराश

इस दौरान लीग के सीईओ महावीर प्रसाद शर्मा, लीग आयोजक रवि कुमार यादव ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लीग के पहले दिन ही सभी खिलाडिय़ों को एक पत्र भेजा, जिसके अंतर्गत उन्हें एएलएल में खेलने की मंजूरी नहीं दी गई, साथ ही कहा कि कोई भी प्लेयर बीसीसीआई की मंजूरी के बिना नहीं खेल सकते। लीग प्रबंधन इस अंतिम समय में रखी गई शर्त से निराश है, जिसे पहले कभी नहीं मांगा गया था और हमारी राय में, यह आवश्यक भी नहीं है, खासकर उन सेवानिवृत्त दिग्गज खिलाडिय़ों के लिए जो अब अपने देश का सक्रिय रूप से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।

Asian Legends League
Asian Legends League

 

पहले दिन में एशियन स्टार्स ने जीता मैच

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का नाथद्वारा के मदन पालीवाल मिराज स्पोट्र्स सेण्टर में शुभारंभ हुआ। सोमवार को लीग के पहले दिन अफगानिस्तान पठान्स और एशियन स्टार्स के बीच मुकाबला हुआ। अफगानिस्तान पठान्स ने एशियन स्टार्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई। जिसमें अफगानिस्तान पठान्स की टीम में असगर अफगान (कप्तान/विकेटकीपर), अशरफ पठान, अयान खान, खालिद खतीब, गुरप्रीत, मौसिब खान, महबूब आलम, फर्मान अहमद, शोएब खान, असद पठान और सहजाद खान पठान शामिल थे।

Asian Legends League
Asian Legends League

वहीं, एशियन स्टार्स ने दिलशान मुनावेड़ा, कश्यप प्रजापति, मेहरान खान (कप्तान), स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), ऋषि धवन, राघव धवन, अंकित नरवाल, पवन सुयाल, ईश्वर पांडे, टीनू कुंडू और सरुल कंवर के साथ मैदान में उतरने का निर्णय लिया।
एशियन स्टार्स में अंत में 6 विकेट की बढ़त के साथ एशियन लिजेंड्स लीग के पहले मैच को जीता। वहीं अफग़़ानिस्तान से मेहरान ख़ान 109 रनों के साथ मेन ऑफ़ द मैच रहे। साथ ही एशियन स्टार्स के पवन सुयाल ने पहले ओवर में दो विकेट कर मैच को रोमांचित किया।

 

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india