sanskritiias

Rajasthan News: डोली से पहले अर्थी उठी: शादी से ठीक पहले कुएं में मिली दुल्हन की लाश, गांव में मातम और बवाल”

Share this post

Bride
Bride

डूंगरपुर (राजस्थान). Rajasthan News: शादी की खुशियों में डूबे एक परिवार के सपने उस वक्त चकनाचूर हो गए जब शादी से एक दिन पहले ही दुल्हन की लाश घर से कुछ ही दूरी पर कुएं में मिली। सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में 19 अप्रैल को नेहा प्रजापत की शादी होनी थी, लेकिन बारात की तैयारियों के बीच शुक्रवार सुबह गांव वालों ने उसकी लाश कुएं में देखी तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। गुरुवार रात को ही नेहा का बिनौला बड़े ही धूमधाम से निकाला गया था। बैंड-बाजे, नाच-गाना, और रिश्तेदारों की चहक से घर गूंज रहा था। लेकिन अगले ही दिन सुबह खुशियों का यह महौल मातम में तब्दील हो गया।

‘बोले पिता,खुश थी मेरी बेटी’, हत्या की जताई आशंका

नेहा के पिता नारायण प्रजापत ने रिपोर्ट में बताया कि बेटी अपनी मर्जी से शादी कर रही थी और बेहद खुश थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा, “मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, यह कोई साजिश है।” परिजन और समाजजन इस मौत को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं और हत्या की आशंका जता रहे हैं।

गांव में उबाल: विरोध रैली, सागवाड़ा में प्रदर्शन

घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन सागवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने जोरदार विरोध रैली निकाली और ज्ञापन सौंपकर अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। आक्रोशित लोगों ने साफ कहा कि जब तक उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा।

पुलिस ने शुरू की जांच, मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे

सरोदा थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि नेहा की मौत के मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। मोबाइल रिकॉर्ड और कॉल हिस्ट्री से भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

शादी के जोड़े की जगह कफऩ…

जिस घर में शहनाई बजनी थी, वहां अब सन्नाटा है। जहां हल्दी और मेहंदी की रस्म होनी थी, वहां अब आंखों से आंसू थम नहीं रहे। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है,क्या यह महज एक हादसा है, या किसी ने छीनी है एक बेटी की हंसी?

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india