sanskritiias

Bhajanlal Cabinet Reshuffle:  राजस्थान मंत्रिमंडल में बड़ा उलटफेर! भजनलाल कैबिनेट में बदलाव तय, इन चेहरों को मिल सकती है नई ज़िम्मेदारी

Share this post

Bhajanlal Cabinet Reshuffle
Bhajanlal Cabinet Reshuffle

जयपुर. Bhajanlal Cabinet Reshuffle: राजस्थान की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार में जल्द ही बड़े मंत्रिमंडलीय फेरबदल की तैयारी पूरी हो चुकी है। केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद अब बदलाव सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है। सूत्रों की मानें तो 30 अप्रैल से पहले नए मंत्रियों के नामों की घोषणा हो सकती है। वहीं, कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही है।

मंत्रियों के प्रदर्शन पर दिल्ली की नजर

कई मौजूदा मंत्रियों के कमजोर प्रदर्शन से पार्टी आलाकमान नाखुश है। ऐसे में आधा दर्जन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाकर संगठनात्मक भूमिकाओं में भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही नई ऊर्जा और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए कई नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।

किरोड़ीलाल मीणा की वापसी या विदाई?

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, अब एक बार फिर चर्चा में हैं। मीणा इस वक्त दिल्ली में हैं और माना जा रहा है कि उनके विभाग में बदलाव किया जा सकता है। कभी मंत्रालय से दूरी बनाए रखने वाले किरोड़ी मीणा अब दोबारा सक्रिय भूमिका में नजर आने लगे हैं। उनका अगला कदम राजस्थान की सियासत में अहम मोड़ ला सकता है।

इन विधायकों को मिल सकती है मंत्री पद की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शीर्ष नेतृत्व ने फ्री हैंड दे दिया है, जिससे वे परफॉर्मेंस के आधार पर नए चेहरों को शामिल कर सकते हैं। संभावित नए मंत्रियों में ये नाम प्रमुख हैं:

  • पुष्पेंद्र सिंह (बाली विधायक)
  • शत्रुघ्न गौतम (केकड़ी विधायक)
  • श्रीचंद कृपलानी (निंबाहेड़ा विधायक)
  • पब्बाराम विश्नोई (फलोदी विधायक)

इनके अलावा कुछ राज्य मंत्रियों का प्रमोशन भी लगभग तय है। वहीं, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है।

संसदीय सचिवों की भी होगी नियुक्ति

फेरबदल के साथ-साथ विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने की भी तैयारी है, जिससे जमीनी स्तर पर शासन व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा से तय होगी अंतिम मुहर

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस हफ्ते एक बार फिर दिल्ली यात्रा पर जाएंगे। इसी दौरे में संघ और भाजपा के शीर्ष नेताओं से फाइनल चर्चा होगी। उनके लौटने के तुरंत बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। पिछले शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने आरएसएस मुख्यालय केशव कुंज और फिर भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की थी। यह फेरबदल इन्हीं मुलाकातों का नतीजा माना जा रहा है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india