sanskritiias

Rajasthan News: जयपुर में मसालों की खुशबू से महकेगा जवाहर कला केंद्र, राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 18 मई तक, देश के बेहतरीन मसालों की सज गई दुकानें

Share this post

Cm Bhajan Lal Sharma 2
Cm Bhajan Lal Sharma 2

जयपुर. Rajasthan News: राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर एक बार फिर देशभर के मसालों की अनोखी खुशबू से महकने वाली है। जवाहर कला केंद्र में 9 से 18 मई तक आयोजित होने जा रहा है “राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2025”, जो सहकारिता विभाग और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस खास आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार सायं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे, जिसमें सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक भी मौजूद रहेंगे।

राजस्थान बना देश में मसालों का सहकारी हब

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने बताया कि राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जो वर्ष 2003 से इस मेले का आयोजन करता आ रहा है। इसका उद्देश्य है-उपभोक्ताओं तक शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण मसाले व खाद्य उत्पाद पहुंचाना। यह मेला न केवल जयपुरवासियों को खासा आकर्षित करता है, बल्कि उत्पादक और उपभोक्ता दोनों को जोडऩे का भी सशक्त माध्यम है। पिछले वर्ष इस मेले में 3.25 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी, जो इसकी लोकप्रियता और उपभोक्ताओं के विश्वास का प्रमाण है।

देश-प्रदेश के स्वाद का मिलेगा अनूठा संगम

मेले में इस बार भी देशभर की सहकारी समितियों के मसाले और खाद्य उत्पाद मिलेंगे। कुछ प्रमुख आकर्षण होंगे:

  • केरल की काली मिर्च और लौंग
  • गुंटूर की तीखी लाल मिर्च और काजू
  • तमिलनाडु के इरोड की हल्दी और दालचीनी
  • कश्मीर की केसर
  • पंजाब के चावल
  • राजस्थान के खास उत्पाद- नागौर का जीरा, मथानिया की मिर्च, प्रतापगढ़ की हींग, सोजत की मेहंदी, पुष्कर का गुलकंद, राजसमंद का शर्बत और डूंगरपुर का आम पापड़
हर दिन होंगे इनाम, समापन पर मेगा ड्रा
  • मेले में रोजाना आने वाले ग्राहकों के लिए तीन लक्की ड्रा होंगे:
  • प्रथम पुरस्कार: ₹5100 का मसाला गिफ्ट हैम्पर
  • द्वितीय पुरस्कार: ₹3100 का हैम्पर
  • तृतीय पुरस्कार: ₹2100 का हैम्पर

समापन दिवस पर मेगा बम्पर ड्रा में मिल सकते हैं ये इनाम:

  • स्मार्ट टीवी,
  • डबल डोर फ्रिज,
  • आटा मिलेट चक्की
प्रवेश और पार्किंग फ्री, साथ ही सांस्कृतिक रंग

मेले का समय सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। प्रवेश और पार्किंग पूरी तरह नि:शुल्क होगी। हर दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी दर्शकों को खूब लुभाएगा।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india