sanskritiias

Big New Rajasthan: डूंगरपुर में ममता ने मरोड़ लिया खुद का दिल: दो मासूमों को कुएं में धकेल कर खुद भी कूद पड़ी मां, बच गई एक बच्ची

Share this post

Big New Rajasthan
Big New Rajasthan

डूंगरपुर (राजस्थान). Big New Rajasthan: गुरुवार की शाम डूंगरपुर जिले के मोकरवाड़ा गांव में ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी को भीतर तक झकझोर दिया। एक मां ने अपनी ममता को ही कुचल डाला। पहले अपने दो नन्हें बच्चों को गहरे कुएं में फेंका और फिर खुद भी उसी कुएं में कूद गई। दोनों मासूम हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गए, लेकिन मां को लोगों ने किसी तरह बचा लिया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। गांव वालों के मुताबिक बुवेला निवासी वर्षा पत्नी सुनील डामोर अपने तीन बच्चों के साथ दोपहर को घर से निकली थी। वह पैदल ही बच्चों को लेकर करीब दो किलोमीटर दूर गांव के पुराने कुएं के पास पहुंची।

ठंडा पानी और छाई खामोसी

इसी कुएं के पास वर्षा ने पहले अपने चार साल के बेटे जीतू को उठाकर कुएं में डाल दिया। उसके बाद अपनी महज दो महीने की दूधमुंही बच्ची को भी पानी के हवाले कर दिया। तीसरी संतान उर्मिला (५ वर्ष) को भी वह कुएं में ढकेलने ही वाली थी कि बच्ची किसी तरह मां की पकड़ से छूटकर जान बचाकर भाग निकली। भागी उर्मिला ने गांव में जाकर शोर मचाया। बेटी के भागने और शोर मचाने से गांव के लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे। कुएं में झांकने पर सन्नाटा छा गया। मासूमों की कोई आहट नहीं थी, बस ठंडा पानी और खामोशी। लोगों ने तुरंत रस्सियां डालकर वर्षा को बाहर निकाला, जो उस वक्त भी बेसुध थी।

एसडीआरएफ ने निकाले मासूमों के शव

घटना की खबर सदर थाना पुलिस तक पहुंचते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। हेडकांस्टेबल वनीयास, गंगाराम, कांस्टेबल कन्हैयालाल, जितेंद्र, नरेश, पुष्पेंद्र, सुनील और जयसिंह ने राहत अभियान शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद जीतू और दो माह की बच्ची के शव कुएं से बाहर निकाले गए। दोनों मासूमों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

हर एंगल पर पुलिस की पड़ताल शुरू

वहीं, वर्षा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर वर्षा ने इतना भयावह कदम क्यों उठाया। पारिवारिक विवाद, मानसिक स्थिति या कोई और वजह पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है। गांव में अब लोग एक-दूसरे से बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं, आखिर मां ने ऐसा क्यों किया? जो मां बच्चों के लिए दुनिया से लड़ जाती है, उसने अपने ही जिगर के टुकड़ों को क्यों मौत के हवाले कर दिया? बच गई उर्मिला, लेकिन वह मासूम भी अब उम्रभर इस मंजर को शायद ही भूल पाएगी। पुलिस का कहना है कि वर्षा के बयान दर्ज कर वजह का पता लगाया जाएगा। फिलहाल गांव में मातम पसरा है और हर किसी के दिल में वही टीस। काश किसी ने पहले देख लिया होता।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india