sanskritiias

एम्स मंगलगिरि में सीनियर रेजिडेंट/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई,निर्धारित तारीख तक कर दें आवेदन 

Share this post

AIIMS Mangalagiri Recruitment : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स मंगलगिरि ने सीनियर रेजिडेंट/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी एम्स मंगलागिरी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsmangalagiri.edu.in/  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन पढऩे के बाद निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें। क्योंकि इसके बाद अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे हर हाल में निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें।

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 49 पदों को भरा जाता है। वॉक इन इंटरव्यू 16 नवंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचना होगा। इंटरव्यू में नहीं शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट्स कैंसिल माना जाएगा।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इससे अधिक आयु के अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

चयन प्रक्रिया

वॉक-इन-इंटरव्यू एडमिन एंड लाइब्रेरी बिल्डिंग, एम्स मंगलागिरी, मंगलागिरी, गुंटूर जिला, आंध्र प्रदेश में किया जाएगा। इंटरव्यू सुबह 11 बजे से होगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के लिए 1500 रुपये और एससी/एसटी श्रेणियों के लिए 1000 है। फॉर्म की फीस बैंक खाते में एनईएफटी के माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं है। वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों से आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आपको बता दें कि ये भर्तियां कॉन्स्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं। हालांकि, अच्छा काम करने वाले अभ्यर्थियों का कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india