sanskritiias

Rajasthan News: बांसवाड़ा में चाकूबाजी में किशोर की हत्या, वारदात से इलाके में सनसनी, हत्या के कारणों का नहीं हो सका है खुलासा

Share this post

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के खांदू कॉलोनी में रविवार रात हुई चाकूबाजी की वारदात में एक किशोर की मौत हो गई। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के खांदू कॉलोनी में रविवार रात हुई चाकूबाजी की वारदात में एक किशोर की मौत हो गई। इसे लेकर राजतालाब थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ के अनुसार रविवार रात को एक शव एमजी चिकित्सालय लाने की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह के साथ पहुंचे। शव एक किशोर का था। पूछताछ में ये बात सामने आई है कि खांदू कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय अरहान के साथ कॉलोनी के स्कूल के पास रविवार रात चाकूबाजी हुई। जिसमें उसकी मौत हो चुकी थी।

बेकाबू पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार बैंक के लोन मैनेजर की मौत

उन्होंने बताया कि मामले में आरंभिक रिपोर्ट लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई शुरू की है। मामले में लिप्त संदिग्ध की जानकारी पर राउंडअप किया है। महात्मा गांधी चिकित्सालय के मोर्चरी में पोस्टमार्टम अन्य कार्रवाई के रानअंजुमन सदर शोएब खान समाज के कई लोग भी पहुंचे। हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india