sanskritiias

चिकित्सक से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते ED अधिकारी को एसीबी ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Share this post

नई दिल्ली. ACB arrested ED officer: तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को एक चिकित्सक से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। तमिलनाडु के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने डिंडीगुल इलाके में ये कार्रवाई की गई और ईडी अधिकारी के पास से 20 लाख रुपए की राशि बरामद की है। आरोपी ईडी अधिकारी का नाम अंकित तिवारी है।

आरोपी अंकित तिवारी को निदेशालय ने को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। निदेशालय ने अंकित को उस समय पकड़ा जब वह अपनी महाराष्ट्र नंबर की कार से पैसे लेकर जा रहा था। एसपी सरवनन के नेतृत्व में मदुरै में भी ईडी कार्यालय की भी तलाशी ली गई।

राजस्थान में भी ईडी अधिकारी हुआ था ट्रैप

एक माह पहले राजस्थान में एक ईडी अधिकारी नवल किशोर मीणा पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। वह इंफान मणिपुर में तैनात था। वहीं बाबू लाल मीणा कनिष्ठ सहायक भी इसमें शामिल था। दोनों को ही चिटफंड मामले को रफा दफा करने के लिए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india