जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या किए जाने के बाद इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ले ली है। लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने फेसबुक के माध्यम से हत्याकांड का जिम्मा लिया है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खूंखार गुर्गा है, जो बीकानेर जिले के लूणकरणसर का रहने वाला है। गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था। साल 2010 से वह अपराध की दुनिया में सक्रिय है। बताया जाता है कि साल 2022 में रोहित दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर दुबई भाग गया। वहीं से वह बैठकर लॉरेंस की गैंग को ऑपरेट करता आ रहा है। रोहित विदेश में बैठे अपने गुर्गों ने जहां रंगदारी मंगवाने का काम करता है। वहीं सुपारी लेकर हत्या करने का काम भी लॉरेंस के लिए वही कर रहा था।
