नई दिल्ली. Bihar Niyojit Teacher: नए साल से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के एजेंडे पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट की तरफ से मुहर लगने के बाद शिक्षकों ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि यह हमारे अधिकार और हक की लड़ाई थी, जो लंबे समय से लड़ रहे थे। आपको बता दें की इस बैठक में सरकार की ओर से कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है।
ये भी पढ़े: Pulwama: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों के जखीरा पकड़ा, 3 संदिग्ध लोगों को कर लिया गिरफ्तार
वेतन में बढ़ोतरी और मिलेगी ये सारी सुविधाएं
कैबिनेट की बैठक में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को नीतीश सरकार से स्वीकृति मिल गई है। नए साल से पहले बिहार के पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिली है। अब शिक्षकों को वेतन बढ़ोतरी के साथ कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। विशिष्ट शिक्षक पद नाम में भी संशोधन किया है।
दो दशक से प्रयासरत थे नियोजित शिक्षक
गौरतलब की पिछले दो दशक से नियोजन इकाई से बहाल नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए लगातार प्रयासरत थे। बिहार सरकार के इस फैसले से राज्य के पौने चार लाख शिक्षकाओं और उनके परिवारजनों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
