जयपुर. Rajasthan IAS transfer list: प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अफसरों के तबादले का दौर जारी है। अब तक तीन ट्रांसफर लिस्ट आ चुकी है। पहले 40 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे। बाद में 72 और अफसरों के तबादले किए गए। अब एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है जिसमें 2 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं जबकि 12 आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। 15 दिसंबर को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पद की शपथ ली थी। उनके सीएम बनने के बाद आईएएस अफसरों की यह तीसरी ट्रांसफर लिस्ट है।
आलोक को दिल्ली और जसमीत संधू को सलूम्बर कलेक्टर लगाया
हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस राजस्थान सरकार की सेवाओं में लौटे सीनियर आईएएस आलोक को नई दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त लगाया है। जनवरी 2020 से वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। पिछले दिनों उनकी सेवाएं राज्य सरकार के हवाले की गई। अब राज्य सरकार ने आलोक को दिल्ली में ही नियुक्ति दी है। नवगठित जिले फलोदी में कलेक्टर रहे जसमीत सिंह संधू को पिछले दिनों हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में सीईओ लगाया था, जिन्हें अब नवगठित जिले सलूम्बर का कलेक्टर बनाया गया है।
12 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार
कुलदीप रांका – रांका को अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायत राज विभाग के साथ राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त की जिम्मेदारी दी है।
श्रेया गुहा – श्रेया को अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन विभाग के साथ राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।
आनंद कुमार – आनंद को अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह रक्षा, झील, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, सतर्कता आयुक्त, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के साथ नागरिक सुरक्षा विभाग का आयुक्त पद का कार्यभार दिया है।
अजिताभ शर्मा – शर्मा को प्रमुख शासन सचिव, उद्योग, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं राजकीय उपक्रम, दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं विशेषाधिकारी भिवाड़ी, इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण एवं प्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो के साथ राजसीको के अध्यक्ष और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त पद का कार्यभार सौंपा है।
ये भी पढ़ें: तेलंगाना में काले धन का खजाना: इतने नोट की गिनते-गिनते थक गई मशीनें, बरामद की 100 करोड़ की संपत्ती
वैभव गालरिया – गालरिया को प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के साथ राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है।
टी. रविकांत – रविकांत को प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के साथ जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष का कार्यभार दिया है।
आरती डोगरा – डोगरा को शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के साथ राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर के अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा है।
लक्ष्मण सिंह कुड़ी – कुड़ी को आयुक्त उद्यानिकी पद के साथ राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक, कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक का पदभार दिया है।
प्रज्ञा केवलरमानी – प्रज्ञा को देवस्थान विभाग के आयुक्त पद के साथ खान और भूविज्ञान विभाग के डायरेक्टर पद का जिम्मा दिया है।
डॉ. रश्मि शर्मा – डॉ. रश्मि को पर्यटन विभाग की निदेशक के साथ मेला विकास प्राधिकरण के निदेशक पद का कार्यभार दिया है।
ये भी पढ़ें: संसद कांड से लिया सबक, बॉर्डर किया सील, जैकेट-जूतों की भी होगी जांच, जमीन से आसमान तक नजर, कड़ी सुरक्षा की
गौरव अग्रवाल – गौरव को जोधपुर जिला कलेक्टर पद के साथ जोधपुर ग्रामीण जिले के कलेक्टर का कार्यभार दिया है।
सलोनी खेमका – खेमका को मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण पद के साथ खुशखेडा-भिवाडी-नीमराणा क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (रीको लि.), (खैरथल-तिजारा) का उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी का चार्ज भी गया।
