sanskritiias

Teacher student dance: फेयरवेल में टीचर संग स्टूडेंट ने किया रोमांटिक डांस, इस वीडियो से नहीं हट रही आंखें

Share this post

Teacher student dance: सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर हमेशा कोई ना कोई वीडियो छाया रहता है। कभी शादी-विवाह के वीडियो वायरल हो जाते हैं तो कभी कोई ऐसी सिंगिंग कर जाता है जो उसे रातोंरात मशहूर बना देती है। यही नहीं मारपीट से लेकर रोमांटिक डांस, शॉकिंग वीडियो भी लोगों का खूब ध्यान खींचते हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक टीचर और स्टूडेंट का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो स्कूल की फेयरवेल पार्टी का बताया जा रहा है। वीडियो आते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गजब का है टीचर और स्टूडेंट का डांस

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फेयरवेल में स्कूल सहित क्लास को भी सजाया है। फेयरवेल में वैसे भी कई ऐसे पल होते हैं जो स्टूडेंट और टीचर दोनों को भावुक कर जाते हैं। इस वायरल वीडियो को देख मालूम चलता है कि स्टूडेंट ने टीचर संग डांस की गुजारिश की होगी, जिसे टीचर मना नहीं कर पाई। दोनों ने क्लास में ऐसा रोमांटिक डांस किया कि सभी फैन हो गए। अब इस वीडियो से आंखें ही नहीं हट रही। क्लास में मौजूद सभी ने डांस पर खूब तालियां बजाईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kushal Mj (@kushal_m.j)


नेटिजन्स ने यूं किया रिएक्ट

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसे kushal_m.j नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘लकी स्टूडेंट।’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ऐसी मैडम तो मैं भी डिजर्व करता हूं।’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘हमारे टाइम में ऐसा होता ही नहीं था।’ इस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे लाखों की संख्या में लाइक्स और मिलियन में व्यूज भी मिल चुके हैं।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india