sanskritiias

Funny news: छोटे बच्चे की चतुराई देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, टीचर को दिया ऐसा जवाब

Share this post

Funny news: सोशल मीडिया पर स्कूल के टीचर गांव के बच्चों की क्यूट हरकतों का वीडियो बनाकर पोस्ट करना आम बात हो गई है। ये वीडियो दिल को भा रहे हैं। गांव के बच्चों के बोलने का अंदाज, उनकी होशियारी, चतुराई लोगों को बहुत पसंद आती है। इसी कड़ी में एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें छोटे से बच्चे ने टीचर से अपने बड़े भाई की शिकायत की। बच्चे के बोलने का अंदाज इतना जोरदार है की आप देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यही अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

शिकायत करता नजर आया क्यूट बच्चा

दरअसल वायरल वीडियो में जब टीचर ने बच्चे से उसके भाई के बारे में पूछा, तो वह अपने भाई की शिकायत करने लगा। बच्चा कहने लगा कि “दीपू भैया बिल्कुल पढ़ाई नहीं करते हैं। ये पूरे दिन सिर्फ फुटबॉल खेलते रहते हैं। फिर टीचर ने सवाल पूछ लिया कि “तुम पढ़ाई करते हो?” तभी बच्चे ने होशियारी से जवाब देते हुए कहा कि “हम तानिया दीदी के साथ रात में खूब पढ़ाई करते हैं।” बच्चे के इस चालाकी भरे उत्तर को सुनकर सभी हंसने लगे। लोग इस गांव के बच्चे की बोली और चालाकी से काफी प्रभावित है।

नेटिजन्स हुए लोटपोट

इस वीडियो को najim_gamer_86 के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया। इस वीडियो पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 1 लाख लोगों ने इसे लाइक भी किया । कैप्शन में एक यूजर ने लिखा- “छोटे भाई ने औकात दिखा दी।” दूसरे यूजर ने लिखा- “सारी गलती तानिया दीदी की है। ज्यादातर लोग वीडियो पर हंसी वाले इमोजी कमेट कर रहे हैं।”

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india