Viral Video: सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कुछ भी वायरल हो सकता है। यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इनमें ज्यादातर नजारे फनी और कुछ ऐसे होते हैं जो पूरी तरह चौंका देते हैं। फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स स्कूटी लेकर समुद्र में उतर गया। इसके बाद का नजारा हर किसी के होश उड़ा रहा है। स्कूटी के साथ आगे क्या हुआ यह देख नेटिजन्स भी हिल गए। वीडियो पर जमकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।
https://twitter.com/i/status/1807823991324745951
समुद्र में उतार दी स्कूटी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स स्कूटी लेकर बीच पर गया है। उसने हेलमेट भी पहना हुआ है। देखते ही देखते वो समुद्र में स्कूटी ले जाने लगा। शुरुआत में लगता है कि शख्स कुछ देर जाएगा फिर वापस लौट आएगा, लेकिन एसा हुआ नहीं। शख्स गहरे पानी तक स्कूटी लेकर गया। मगर जैसे ही वापस लौटना चाहा, स्कूटी डूबने लगी। शख्स के हाथ से कई बार स्कूटी का हैंडल भी छूटा। मगर फिर वो हार मानने को तैयार नहीं था। उसने दोबारा स्कूटी को उठाया और उसे चलाने लगा। कमाल की बात यह है कि पानी में डूबने के बावजूद स्कूटी बंद नहीं हुई। काफी मशक्कत के बाद शख्स स्कूटी के साथ लहरों से बाहर आ गया।
आगे का नजारा चौंका देगा
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो छाया हुआ है। इसे @TheFigen_ नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। चंद मिनट का यह वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका है। हमेशा की तरह वीडियो पर एक से एक रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा सीन पहले कभी नहीं देखा था।’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘स्कूटी स्टार्ट कैसे हो गई।’
