sanskritiias

Accident Video: पाली में भीषण हादसा, ट्रेलर से टकराई स्कूली टूर पर निकली बच्चों से भरी बस, हादसे में दो की मौत

Share this post

पाली.Accident Video:  राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर इलाके में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। बस गुजरात से बच्चों को राजस्थान टूर पर लेकर आई हुई थी। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया की स्कूली बसें जोधपुर-जैसलमेर के टूर पर निकली थीं। इसी दौरान हाईवे पर उनके आगे डामर से भरा ट्रेलर चल रहा था। ट्रेलर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिस कारण पीछे चल रही बस ट्रेलर में जा टकराई।

हादसे में दो स्कूल स्टाफ की मौत हो गई। वहीं, 12 लोग गंभीर घायल हुए। सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से 6 को गंभीर हालत के चलते सिरोही रेफर किया है। हादसे के चलते हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। जाम खुलवाने के लिए क्रेनों की मदद ली गई। सीओ सुमेरपुर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले मेहसाणा निवासी 60 साल के प्रकाश और 35 साल के विपुल चौधरी हैं।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india