sanskritiias

airport bombing: WHO प्रमुख टेड्रोस एयरपोर्ट पर बमबारी में बाल-बाल बचे, दो की मौत

Share this post

WHO chief Tedros
airport bombing: WHO chief Tedros narrowly escapes airport bombing, two killed
नई दिल्ली (ANI). airport bombing: यमन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम, गुरुवार को यमन के सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इजरायल की एयरस्ट्राइक के दौरान बाल-बाल बच गए। इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत की खबर है, और एयरपोर्ट की कुछ महत्वपूर्ण सुविधाओं को भी नुकसान पहुँचा है।
क्या हुआ?
मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ. टेड्रोस अपनी संयुक्त राष्ट्र (UN) और WHO की टीम के साथ सना से एक उड़ान भरने की तैयारी कर रहे थे, तभी एयरपोर्ट पर हवाई हमला हुआ। इस हमले के दौरान एक फ्लाइट क्रू मेंबर गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉ. टेड्रोस ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के पास स्थित रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर को भी नुकसान हुआ है।
WHO प्रमुख का बयान
डॉ. टेड्रोस ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारे मिशन का उद्देश्य यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करना और संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करना था। लगभग दो घंटे पहले, जब हम सना से उड़ान भरने वाले थे, तो एयरपोर्ट पर बमबारी की गई। हम सभी सुरक्षित हैं, लेकिन हम इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं।”

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की निंदा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि नागरिकों और मानवीय कार्यकर्ताओं को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। गुटेरेस ने ट्वीट करते हुए कहा, “यमन में हालिया हवाई हमले बेहद खतरनाक हैं, जिनमें कई लोग मारे गए और घायल हुए। इन हमलों में सना हवाई अड्डे, लाल सागर बंदरगाहों और बिजली स्टेशनों को नुकसान पहुँचा है।”

इजरायली हमले का जवाब
इजरायल रक्षा बल (IDF) के अनुसार, इजरायली वायु सेना ने पश्चिमी तट और यमन के अन्य सैन्य ठिकानों पर हौथियों के खिलाफ हमला किया। इन ठिकानों में सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बिजलीघरों और बंदरगाहों को निशाना बनाया गया, जो हौथी मिलिशिया की सैन्य गतिविधियों में उपयोग हो रहे थे।
यह हमला यमन के लिए एक गंभीर संकट की स्थिति को और गहरा कर देता है, जहां पहले ही युद्ध और मानवीय संकट की स्थिति बहुत गंभीर है। संयुक्त राष्ट्र ने सभी पक्षों से शांति और संयम बरतने की अपील की है, ताकि ऐसे हमलों से नागरिकों और मानवीय कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india