पटना. बिहार में चल रहे सियासी उलटफेर के बीच बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया है। वहीं चंद्रशेखर सिंह को विशेष सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार भी दिया है। इसके साथ चंद्रशेखर कई अन्य विभागों का प्रभार दिया है। अब डॉ चंद्रशेखर सिंह की जगह जेल आईजी रहे शीर्षत कपिल अशोक पटना के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें मुजफ्फरपुर का जिलाधिकारी बनाया है।
ये भी पढ़ें: चिरंजीवी बीमा योजना और ओल्ड पेंशन स्कीम पर सामने आई ये बड़ी अपडेट
मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मकसूद आलम को गोपालगंज का डीएम बनाया है। गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का जिलाधिकारी बनाया है। इसके अलावा वित्त विभाग के प्रधानसचिव अरविंद कुमार चौधरी का तबादला करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास कार्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया है। वहीं के सेंथिल कुमार प्रधान सचिव गृह विभाग का तबदला कर उन्हें योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।
देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट
चंद्रशेखर सिंह, मुख्य कार्यालय प्रभारीकपिल अशोक, पटना डीएमनवल किशोल चौधरी, भागलपुर डीएमरजनीकांत, लखीसराय के डीएमसुब्रत कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएममकसूद आलम, गोपालगंज के डीएमअरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव और ग्रामीण विकासकें.सेंथिल कुमार प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभागपंकज कुमार प्रधान सचिव, PHED विभाग सफीना एएन, अपर सदस्य राजस्व पार्षदएन. सरवन, कुमार सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभागदयानिधान पाण्डेय, सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभागदीपक आनंद, सचिव वित्त विभागमनोज कुमार, सचिव पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभागमोहम्मद सोहैल, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभागप्रणव कुमार, सचिव गृह विभागनीलम चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त कोसी प्रमंडल सहरसासंजय दूबे प्रमंडलीय ,आयुक्त पूर्णिया प्रमंडलहिमांशु कुमार राय, विशेष सचिव योजना एवं विकास विभागराहुल कुमार, निर्देशक बिहार संग्रहालयजयप्रकाश सिंह, भविष्य निधि निदेशालय वित्त विभागविशाल राज, राज्य परिवहन आयुक्त पटनाअनिल कुमार, जलजीवन हरियाली ग्रामीण विकास विभाग
