जयपुर. 10वीं राजस्थान राज्य अखिल संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 में जयपुर संभाग की बैडमिंटन टीम पुरुष वर्ग में विजेता बनी है। झालावाड़ में आयोजित हुई प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए खिताबी मुकाबले में जयपुर संभाग की टीम ने मेजबान कोटा संभाग की टीम को सीधे सेटों में 3-0 से मात दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्रीमती अलका विश्नोई ने बताया कि श्री रणवीर सिंह की कप्तानी में पूरी टीम ने पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कप्तान सहित टीम के अन्य खिलाड़ी शिशुपाल विश्नोई, निकुज छीपा, राजेन्द्र शर्मा, अभिषेक गुप्ता, विष्णु कुमार मीणा एवं टीम मैनेजर गौरव शर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
ये भी पढ़ें: Controversy On Hijab: किरोड़ी लाल बोले-ऐसे तो कोई थानेदार कह देगा कि मैं तो कुर्ते पायजामे में आऊंगा…
