Bhalu Ka Video: वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल होते हैं। कभी शेर-चीता तो कभी हाथी, बंदर और अजगर से जुड़े वीडियो सामने आ जाते हैं। ज्यादातर ये जानवर खूंखार ही नजर आते हैं। फिलहाल भालू के हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है। इसमें भालू बाड़े में है और फोटो खिंचाने गए शख्स पर वह टूट पड़ता है। केयरटेकर उसे बचाने पहुंचा, लेकिन उसकी भी हालत खराब हो गई। उसने भालू पर बार-बार डंडे बरसाए पर भालू उस शख्स को नहीं छोड़ा। देखते ही देखते भालू के बाड़े में अफरा-तफरी मच गई। फ्रेम में कैद हुए ये नजारा आपको शॉक्ड कर देगा।
भालू ने बोला हमला
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चिड़ियाघर का नजारा है। एक शख्स परमिशन लेकर भालू के बाड़े में घुस जाता है, वो उसके साथ फोटो खिंचवाना चाहता था। सबने भालू को हल्के में ले लिया था। शख्स भालू के पास पहुंचा और फोटो खिंचवाने लगा, भालू भी पैरों पर खड़ा हो गया और आराम से फोटो खिंचवाने लगा, मगर जैसे ही शख्स की डिमांड पूरी हुई भालू अपने रौद्र रूप में आ गया। उसने शख्स पर अचानक हमला बोल दिया और उसे नोंचना शुरू कर दिया। इतने में केयरटेकर डंडा लेकर आता है और भालू को पीटना शुरू करता है, मगर भालू उसे फिर भी छोड़ने को तैयार नहीं था।
मुश्किल से बच पाई जान
जैसे-तैसे भालू से शख्स को बचाया गया। मगर जिस तरह का सीन फोटो खिंचाने गए शख्स को देखने को मिला वो बुरी तरह दहल उठा। वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को enamul___hoqe नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। हजारों की संख्या में वीडियो को लाइक्स और व्यूज भी मिल चुके हैं।
