sanskritiias

Bihar politic: सिर्फ कुर्सी के लिए ‘जुगलबंदी’! बिहार की धरती से खरगे का तीखा हमला – बोले, मोदी-नीतीश को विकास से नहीं, सत्ता से है प्यार

Share this post

Congress President Mallikarjun Kharge
बिहार के बक्सर में आयोजित रैली को संबो​धित करते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष म​ल्लिकार्जुन खरगे।

बक्सर, (बिहार). Bihar politic:  बिहार की सियासत की ज़मीन इन दिनों गर्म है और इसकी तपिश दिल्ली तक महसूस की जा रही है। बक्सर की जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह जोड़ी बिहार के विकास के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ और सिर्फ कुर्सी के लिए बनी है। खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी-नीतीश की ये “गठजोड़ सरकार” सत्ता की भूख में बिहार की जनता के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा, “इनका एजेंडा विकास नहीं, सिर्फ चुनावी समीकरण और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण है।”

“मोदी सरकार, विपक्ष को दुश्मन समझती है”

खरगे ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 11 सालों से केंद्र सरकार विपक्षी दलों के साथ ‘राजनीतिक दुश्मनी’ जैसा व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि “वो लोग जो संघ की विचारधारा से आते हैं, षड्यंत्र करने में माहिर हैं। विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है, जो बीजेपी में शामिल हो जाए – उसका केस खत्म।”

नेशनल हेराल्ड केस: गांधी परिवार को बना रखा है निशाना

खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा और ईडी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि “सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इसलिए घेरा जा रहा है क्योंकि वे कांग्रेस की रीढ़ हैं। जिन लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में अखबारों के ज़रिए जनता को जागरूक किया – उन्हीं पर आज सत्ता की मशीनरी चलाई जा रही है।” उन्होंने आगे जोड़ा कि “नेहरू जी ने नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज़ जैसे अखबार शुरू किए थे देश को आज़ाद कराने के लिए, लेकिन आज इनकी विरासत पर हमला हो रहा है।”

“193 नेताओं पर ईडी के केस-साबित हुए सिर्फ दो!”

खरगे ने ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि “बीते दस सालों में ईडी ने 193 नेताओं पर केस दर्ज किए, लेकिन सजा सिर्फ दो को मिली। इससे साफ है कि मकसद न्याय नहीं, बदनामी है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी को शर्म आनी चाहिए। अगर आपकी एजेंसियां इतनी ही निष्पक्ष होतीं, तो इतने सालों में कुछ तो साबित होता!”

“हम डरने वाले नहीं, झुकने वाले नहीं!”

खरगे ने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस किसी के डर से झुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि “कितनी भी रेड करवा लो, घंटों पूछताछ करवा लो, झूठी खबरें फैलाओ – कांग्रेस न झुकेगी, न डरेगी।”

खरगे की हुंकार – मोदी-नीतीश को 2024 में मिलेगा जवाब

खरगे ने मंच से जनता से अपील की कि 2024 का चुनाव सिर्फ एक सरकार बदलने का मौका नहीं है, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और जनता की आवाज को बचाने की लड़ाई है। “बिहार की जनता बहुत समझदार है, वो जान चुकी है कि ये जोड़ी सिर्फ जुगाड़ और जुमलों की सरकार है। आने वाले चुनाव में जवाब ज़रूर मिलेगा।”

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india