sanskritiias

Budget review 2025: पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा भरतपुर, बजट घोषणाओं को लागू कर रही राज्य सरकार

Share this post

Cm Bhajan Lal Sharma
Budget review 2025: Bharatpur will develop as a tourism hub, the state government is implementing the budget announcements
भरतपुर. Budget review 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भरतपुर में ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन की संभावनाओं को ध्यान में रखकर सौन्दर्यकरण एवं सुव्यवस्थित विकास कार्य करवाये जा रहे हैं ताकि भरतपुर को पर्यटन स्थल के हब के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में हमारी सरकार ने पहले बजट में भरतपुर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर भरतपुर की बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग सभी बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन के कार्य किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि भूमि आवंटन के बाद आगे की प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि इन विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए धरातल पर शीघ्र मूर्तरूप देने के निर्देश दिये।
अधिकतम बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन का कार्य पूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट घोषणा की अनुपालना में भरतपुर से शुरूआत करते हुए प्रदेश में पहली बार सभी कार्यालयों को एक स्थान पर लाने के लिये कर्मशिला भवन का नवाचार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि आवंटन किया जा चुका है तथा शेष कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाए। साथ ही, उन्होंने जनाना अस्पताल को पुराने शहर से बाहर शिफ्ट करने, पशु चिकित्सालय एवं वेटरनरी कॉलेज को अन्यत्र शिफ्ट करने तथा विज्ञान केन्द्र की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की।
Cm Bhajan Lal Sharma
बजट पूर्व चर्चा करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
बजट में आमजन को सुलभ सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए की घोषणाएं
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में आमजन को सुलभ सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए घोषणाएं की हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं में शामिल हीरादास-कुम्हेर गेट फ्लाई ओवर, काली बगीची-आरबीएम अस्पताल फ्लाई ओवर निर्माण जल्द किया जाए। उन्होंने भरतपुर एवं डीग जिले की सड़क निर्माण से संबंधित बजट घोषणाओं की प्रगति की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि भरतपुर जिले में स्वीकृत जीएसएस निर्माण के समस्त कार्य जल्द पूरा किया जाए। साथ ही, शहर में बिजली तारों को भूमिगत करने का कार्य को गति दी जाए। उन्होंने रूपवास, नदबई एवं कामां में बस स्टैण्ड के निर्माण कार्यों, भरतपुर में मास्टर आदित्येन्द्र एवं बदनसिंह विद्यालयों में करवाये जाने वाले विकास कार्यों को चिन्हित कर इनके सौन्दर्यकरण एवं पार्किंग कार्यों की समीक्षा भी की।
गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित हो विरासत का रखरखाव व संरक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी विरासत का रखरखाव व संरक्षण गुणवत्ता के साथ हो, इसके लिये पर्यटन महत्व के कार्यों को समय पर पूरा करायें। उन्होंने निर्देश दिए कि गिर्राज कैनाल, भरतपुर का पुनरोद्धार एवं सौन्दर्यकरण तथा सुजानगंगा के रिवाईवल हेतु डीपीआर कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही, उन्होंने गोविन्द स्वामी पेनोरमा (अटारी), गोकुला जाट पेनोरमा, राजा खेमकरण पेनोरमा के निर्माण से संबंधित निविदा कार्य को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि वैर के सफेद महल, प्रताप फुलवारी एवं प्रताप नहर सहित किले की मरम्मत एवं सौन्दर्यकरण, भरतपुर किले के आस-पास क्षेत्र में सौन्दर्यकरण एवं उन्नयन कार्य शुरू किए गए हैं। इनको गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।
बैठक में पूंछरी का लौठा, गिरिराज जी व भरतपुर शहर के विकास की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया। भरतपुर के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, होटल, खनन, ऑटोमोबाइल व्यवसायियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव साझा किए। इस दौरान गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विधायक बहादुर सिंह कोली एवं डॉ. शैलेष सिंह, डॉ. सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, भरतपुर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, साथ ही, विभिन्न विभागों के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india