sanskritiias

Churu News: महानरेगा में हो गुणवत्तापूर्ण व उपयोगी कार्य,व्यक्तिगत कार्य एवं जल संचय कार्यों को बढ़ावा मिले : आर्य

Share this post

Jilaparishad meeting
Churu News: Quality and useful work should be done in Mahanrega, individual work and water conservation work should be encouraged: Arya

चूरू.Churu News: जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, चूरू विधायक हरलाल सहारण, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, एसीईओ दुर्गा ढ़ाका सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने महानरेगा वार्षिक कार्ययोजना एवं श्रम बजट वर्ष 2025-26 के प्लान का अनुमोदन किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि महानरेगा योजनान्तर्गत किए जाने वाले कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं उपयोगी हो। व्यक्तिगत कार्य एवं जल संचय कार्यों को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की महत्वाकांक्षा को समझते हुए आमजन को योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों का समुचित लाभ मिले। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय गतिविधियों का नियमित एनालिसिस करें तथा महानरेगा में प्रस्तावित किए जाने वाले कार्यों में उपयोगिता एवं प्रोडक्टिविटी का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि विभागीय गतिविधियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से परस्पर समन्वय रखा जाए और जन भावना का सम्मान करते हुए उनके मुद्दों को समुचित निस्तारण किया जाए। चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि आमजन की जरूरतों का ख्याल रखते हुए योजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्यों के अतिरिक्त भी प्राप्त होने वाले प्रस्तावों को शामिल करें। आमजन को बेहतरीन सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए अधिकारी जनप्रतिनिधि संकल्पित होकर कार्य करें।
तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि सभी पंचायतों में समानुपातिक रूप से कार्यों के प्रस्ताव भिजवाएं जाएं। सभी कार्यों में प्रयास करें कि संसाधनगत विकास को बढ़ावा मिले।

सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों में आमजन के लिए सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास किए जाएं। रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने कहा कि महानरेगा योजनान्तर्गत प्लान में शामिल कार्यों के साथ क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए जिला परिषद सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को भी शामिल करें।

इस अवसर पर जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़ सहित जिला परिषद सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
एसीईओ दुर्गा ढाका ने बैठक कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने बैठक के दौरान महानरेगा वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट वर्ष 2025-26 व विभागीय योजनाओं सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।
इस दौरान उद्यान उपनिदेशक डॉ धर्मवीर डूडी, मालीराम सारस्वत, त्रिलोक, एएसओ विक्रम गुर्जर, सहायक विकास अधिकारी प्रेमसिंह चौहान, सुरेश कुमार सैनी सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india