नई दिल्ली. CM Manohar Lal resigns: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के स्तीफा देने से सियासत में भूचाल आ गया है। मुख्यमंत्री के साथ मंत्रीमंडल ने भी इस्तीफा दे दिया है। सीएम और कैबिनेट ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंप दिया है। मंगलवार को सियासी हलचल की खबरों के बीच भाजपा ने चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई थी। पार्टी नेतृत्व की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक रूप में चंडीगढ़ भेजा गया है।
पेश करेंगे नई सरकार का दावा
जानकारी के मुताबिक भाजपा की ओर से विधायक दल के नए नेता निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मंगलवार को एक बजे नई सरकार का गठन होगा। सामने आई जानकारी की मानें तो, BJP नई सरकार में संजय भाटिया को मुख्यमंत्री और नायब सैनी को डिप्टी सीएम बना सकती है।
http://indianews24.dreamhosters.com/2024/03/12/lok-sabha-election-political-earthquake-in-haryana-bjp-jjp-alliance-break-formation-of-new-government-possible/
दुष्यंत चौटाला ने की दो सीटों की मांग
हरियाणा में डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से 2 लोकसभा सीटों की डिमांड की थी। जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले सफलता मिली थी।
