sanskritiias

CTET Exam Update : CTET के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, इस दिन होगी परीक्षा, जानें डिटेल्स

Share this post

CTET EXAM UPDATE
CTET EXAM UPDATE

नई दिल्ली. CTET Exam Update : शिक्षक की नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट पर Central Teacher Eligibility Test (CTET) दिसंबर 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 तक कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

1 दिसंबर 2024 को होगी CTET परीक्षा

सीबीएसई 1 दिसंबर 2024 को सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन करेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार, दिसंबर सत्र की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 17 सितंबर से शुरू हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्तूबर 2024 तक CTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 16 अक्तूबर 2024 रात 11.59 बजे तक का समय दिया है। CBSE 1 दिसंबर 2024 को परीक्षा होगी। यह परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी तो वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

किसको कितनी फीस देनी होगी

इस आवेदन के लिए कैटेगरी वार परीक्षा शुल्क लगेगा। इसमें आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1,200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। ओबीसी, एससी और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क के देने होंगे।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india