Dance Video: सोशल मीडिया पर बहुत कम ही ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करे। मगर अभी एक वीडियो सामने आया है, जिसे एक-दो बार नहीं बार-बार देखने का मन करता है। वीडियो साउथ की किसी शादी से जुड़ा हुआ मालूम होता है। शादी कराने के बाद पंडितजी प्रभुदेवा की स्टाइल में डांस करते नजर आए। उन्होंने ना सिर्फ डांस किया, बल्कि दूल्हा-दुल्हन को भी डांस सिखाने लगे। उनका यह अंदाज देख शादी में आए मेहमानों के चेहरे पर भी स्माइल आ गई। दूल्हा-दुल्हन भी शरमाते हुए उनके साथ डांस करना शुरू हो गए।
पंडितजी का जबरदस्त डांस
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में देख सकते हैं कि पंडितजी ने शादी से जुड़ी तमाम रस्में संपन्न करा दी हैं। दूल्हा-दुल्हन सहित उनके परिजन भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनकी खुशी को और ज्यादा बढ़ाने का जिम्मा मालूम होता है कि पंडितजी ने अपने सिर पर ले लिया। उन्होंने मंडप में ही अपने अंदर का डांसर बाहर निकाल दिया। पंडितजी प्रभुदेवा स्टाइल में डांस करने लगे। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को भी डांस के गुर सिखाए। उनके बताए अनुसार दूल्हा-दुल्हन ने भी कदम थिरकाने शुरू कर दिए। शादी में भले ही सारी लाइमलाइट दूल्हा-दुल्हन लूटते हैं, मगर इस वीडियो में पंजितजी ही सब पर भारी पड़ते दिखे।
View this post on Instagram
A post shared by South indian designerwear (@south_indian_designerhouse)
इस डांस के नेटिजन्स भी हुए दीवाने
पंडितजी के इस अंदाज ने सोशल मीडिया यूजर्स को भी अपना दीवाना बना लिया। आपने शादी से जुड़े कई वीडियो अभी तक देखे होंगे, लेकिन जिस तरह का नजारा इस वीडियो में दिख रहा है वैसा शायद ही आपने कभी देखा हो। वीडियो को south_indian_designerhouse नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। साथ ही लाइक्स और शेयर भी इसे किया जा रहा है।
