sanskritiias

Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जूते बांटने का आरोप

Share this post

pravesh Verma
Delhi Assembly Election 2025: FIR lodged against BJP candidate Pravesh Verma, accused of distributing shoes

नई दिल्ली. Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की चुनावी मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग की चिट्ठी के बाद दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करते हुए जूते बांटे थे। मंदिर मार्ग पुलिस थाने में दर्ज की गई इस एफआईआर के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।

चुनाव आयोग द्वारा पुलिस को लिखे गए पत्र में बताया गया था कि प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम जूते बांटते हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया। इस घटनाक्रम के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी आरोप लगाए कि बीजेपी उम्मीदवार ने जानबूझकर वोटरों को प्रभावित करने के लिए यह कदम उठाया और इसका वीडियो भी वायरल हुआ। AAP ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा इस बार नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित से है। इस सीट पर चुनावी मुकाबला पहले ही बेहद रोचक बन चुका है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो लोगों को जूते, चादर और पैसे बांट कर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बार आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india