sanskritiias

Delhi CM Atishi को ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा मिली, इसलिए है हकदार

Share this post

नई दिल्ली. Delhi CM Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। 21 सितंबर को आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने बताया कि शपथ के कुछ दिनों बाद जेड सुरक्षा कवर प्रदान किया है।

दिल्ली पुलिस ने उनके काफिले में एक पायलट सहित सुरक्षा कवर प्रदान किया है। गौरतलब है कि प्रोटोकॉल के अनुसार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गृह मंत्रालय के निर्देश पर Z श्रेणी की सुरक्षा की हकदार है।

मुख्यमंत्री आतिशी की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के 22 कर्मी तैनात रहेंगे। इस सुरक्षा में पीएसओ, एस्कॉर्ट और सशस्त्र गार्ड शामिल हैं। पुलिस सूत्र के अनुसार खतरे के आकलन के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों की ओर से उनकी सुरक्षा की आगे समीक्षा की जा सकती है।

क्या होती है ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा

दरअसल, Z श्रेणी की सुरक्षा देश की तीसरे नंबर की VIP सुरक्षा है। इसमें कुल 22 जवान होते हैं। इनमें से 4-5 NSG के विशेष कमांडो भी होते हैं। उसके आलावा एस्कॉर्ट वाहन भी होता है। जेड सुरक्षा में दिल्ली पुलिस, CRPF के जवान भी दस्ते में शामिल होते हैं।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india