sanskritiias

Delhi politics: दिल्ली में सियासी तकरार: LG ने ‘काम चलाऊ’ CM टिप्पणी पर जताई नाराजगी, आतिशी का करारा जवाब

Share this post

Deputy governor Vs CM aatishi

नई दिल्ली.Delhi politics: दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर तीखी बहस छिड़ गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में ‘काम चलाऊ’ मुख्यमंत्री कहे जाने पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने इसे न केवल आतिशी का, बल्कि राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के तौर पर खुद का भी अपमान बताया।

आतिशी का पलटवार: ‘गंदी राजनीति छोड़ दिल्ली की बेहतरी पर दें ध्यान’

आतिशी ने उपराज्यपाल के आरोपों का कड़ा जवाब देते हुए कहा, “आप गंदी राजनीति में उलझने की बजाय दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान केंद्रित करें। अरविंद केजरीवाल ने साढ़े नौ साल तक राजधानी के विकास के लिए काम किया है और मैं उनकी नीतियों पर आगे बढ़ रही हूं।”

उन्होंने उपराज्यपाल के पत्र को आलोचना से भराब ताते हुए कहा, “आपका पत्र रचनात्मक सहयोग की बजाय केवल राजनीति प्रेरित आलोचना का प्रतीक है। मैं उम्मीद करती हूं कि आप शासन को राजनीति से ऊपर रखकर काम करेंगे।”

Mahila Samman yojana में बाधा का आरोप

आतिशी ने अपने बयान में महिला सम्मान योजना में रुकावट डालने को लेकर भी उपराज्यपाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “एक महिला के तौर पर मैं आपके इस रवैये से व्यक्तिगत रूप से आहत हूं।”

‘फूट डालने की कोशिश कर रहे LG’: आम आदमी पार्टी का आरोप

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी उपराज्यपाल को घेरा। उन्होंने कहा, “एलजी साहब बच्चों जैसी राजनीति कर रहे हैं। वह आप पार्टी नेताओं के बीच फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।”

LG ने अपने पत्र में क्या कहा था?

उपराज्यपाल ने सोमवार को आतिशी को पत्र लिखकर केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने आतिशी को ‘काम चलाऊ’ मुख्यमंत्री कहा। एलजी ने इसे अपमानजनक बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।दिल्ली की राजनीति में बढ़ती इस तल्खी ने एक बार फिर उपराज्यपाल और आप सरकार के बीच तनाव को उजागर कर दिया है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

LG का पत्र:

सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को ‘काम चलाऊ’ मुख्यमंत्री कहा। एलजी ने इसे अपमानजनक करार देते हुए कहा, “यह न केवल आतिशी का अपमान है, बल्कि महामहिम राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान है।

LG और AAP सरकार के बीच बढ़ता टकराव

यह पहली बार नहीं है जब उपराज्यपाल और AAP सरकार के बीच ऐसा विवाद सामने आया हो।

पहले भी टकराव: दिल्ली में योजनाओं की स्वीकृति, फंड आवंटन और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर पहले भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके हैं।

महिला सम्मान योजना पर विवाद:आतिशी ने LG पर महिला सम्मान योजना में रुकावट डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह महिलाओं के लिए किए गए प्रयासों को बाधित करने का प्रयास है।

मामले का असर

इस विवाद ने दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल मचा दी है। AAP इसे जनहित के कामों में बाधा के रूप में पेश कर रही है। वहीं, LG का कहना है कि वह केवल संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा कर रहे हैं।

यह मामला दिल्ली में LG और सरकार के बीच अधिकारों और जिम्मेदारियों को लेकर चल रही खींचतान का नया अध्याय बन गया है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india