sanskritiias

350 करोड़ से अधिक कैश बरामद होने के मामले में धीरज साहू ने दिया अपना पहला बयान, मेरा पैसा नहीं, ये पैसा मेरे परिवार का

Share this post

नई दिल्ली. Income Tax Raid : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने छापेमारी के दौरान मिले 350 करोड़ से अधिक कैश के मामले में पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये मेरा पैसा नहीं है और इससे कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने आयकर विभाग (IT) की छापेमारी को लेकर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि जो पैसा बरामद किया गया है उसमें कांग्रेस या अन्य किसी भी विपक्षी दल का कोई पैसा नहीं है। उनको बेवजह बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। धीरज साहू ने कहा कि इस पैसे से मेरा कोई लेना देना नहीं है। यह मेरे परिवार का पैसा है। हमारा परिवार बहुत बड़ा है तो यह पैसा उन लोगों का है। 

दरअसल, आईटी ने धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाले ओडिशा की शराब कंपनी के खिलाफ अपनी कार्रवाई के तहत रांची में उनके आवास में छापेमारी की थी। जिस जगह आईटी ने रेड की थी वह साहू का संयुक्त पारिवारिक आवास है। इसमें 350 करोड़ रुपये से ज्यादा आईटी ने बरामद किए हैं।

धीरज साहू ने क्या कहा?

धीरज साहू ने कहा की आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है। मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया है वह मेरी फर्म का है। जो नकदी बरामद की गई है। वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है। पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। आईटी ने अभी छापा मारा है। मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।

ये भी पढें: जोधपुर के इस शख्स के पास है 500से लेकर 8लाख रूपए तक के बटन, कई हस्तियों कोट पर सजते हैं डिजाइनर बटन

पीएम मोदी ने साधा था निशाना

इस छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी थी और कांग्रेस को निशाने पर लिया था। पीएम मोदी ने एक्स पर कहा था की देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

मामला क्या है?

आयकर विभाग ने भुवनेश्वर मुख्यालय वाली कंपनी बौद्ध डिस्टिलियरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) को लेकर ये छापेमारी की थी। कथित तौर पर आईटी ने कंपनी के कथित कर चोरी को लेकर कार्रवाई शुरू की थी। इस कंपनी का प्रमोटर साहू का परिवार है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india