नई दिल्ली. Ed arrest Ajay mittal: 56000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। Ed ने इस मामले से जुड़े पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है। ये मामला मेसर्स भूषण स्टील लिमिटेड कंपनी और कंपनी से जुड़े निदेशकों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ था। मामले की जांच की करते हुए कंपनी से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ईडी की ओर से गिरफ्तार किए आरोपियों को ईडी की स्पेशल अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद कोर्ट से इनसे पूछताछ के लिए रिमांड मांगी जाएगी।
आप भी जानें क्या है 56 हजार करोड़ रूपये का फर्जीवाड़ा
56 हजार करोड़ रुपये के इस बैंक घोटाला मामले की शुरुआती जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी SFIO ने आरोप पत्र दिया था। बाद में इस केस को ईडी ने टेकओवर किया। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में जांच जारी है। इस मामले में शुरुआती जांच के दौरान ये भी जानकारी सामने आई थी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित उसके कई सहयोगियों की ओर से कई शैल कंपनियों को बनाकर बैंक से कर्ज ली गई रकम को उसी शैल कंपनियों के मार्फत घुमाया गया। बाद में जिस प्रोजेक्ट के लिए लोन लिया था। वहां नुकसान दिखा दिया गया। इसलिए, उक्त मामले में जांच एजेंसी की ओर से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघल सहित उसके कई सहयोगियों के खिलाफ भी पूछताछ की जा रही है।
इन पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. अजय मित्तल
2. नितिन जौहरी (पूर्व CFO)
3. अर्चना मित्तल (नीरज सिंघल की बहन )
4.प्रेम अग्रवाल (पूर्व वाइस प्रेसिडेंट )
5. प्रेम तिवारी (पूर्व वाइस प्रेसिडेंट )
बैंक की ओर से दर्ज कराई थी शिकायतें
आरोपियों ने बैंक से कर्ज के तौर पर ली रकम के साथ फर्जीवाड़ा किया है। दरअसल, इस मामले में बाद में बैंक की ओर से कई शिकायतें भी दर्ज करवाई गई। मामले में एसएफआईओ फिर उसके बाद जांच एजेंसी ED की एंट्री हुई। जांच एजेंसी ने साल 2023 में 13 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली,भुवनेश्वर, कोलकाता, हरियाणा, मुंबई, समेत कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया।
