sanskritiias

Elone Musk India Visit Soon: मोदी से बातचीत के बाद भारत आएंगे एलन मस्क, बोले – “इस साल के अंत तक भारत आने को उत्साहित हूं”

Share this post

ELone Musk india Visit
ELone Musk india Visit

नई दिल्ली. Elone Musk India Visit Soon: दुनिया के सबसे चर्चित टेक उद्यमियों में से एक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत यात्रा की योजना की घोषणा की है। यह ऐलान तब आया है जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक महत्वपूर्ण फोन कॉल पर बातचीत की। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करना सम्मान की बात थी। इस साल के अंत तक भारत आने के लिए उत्साहित हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी और मस्क की खास बातचीत

शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद पीएम मोदी ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की: @ elonmusk से बातचीत की और कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे विषय भी शामिल थे जिन पर हमने इस साल वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात के दौरान बात की थी। हमने तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग की असीम संभावनाओं पर विचार किया। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

मस्क की भारत यात्रा: सिर्फ एक दौरा नहीं, एक संभावनाओं का संकेत

एलन मस्क की यह यात्रा सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट नहीं होगी। माना जा रहा है कि यह भारत में टेस्ला फैक्ट्री की संभावित स्थापना और स्पेसएक्स की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink के विस्तार से जुड़ी हो सकती है।

अमेरिका में भी प्रभावशाली भूमिका

बता दें कि मस्क अमेरिकी प्रशासन में डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं। वे अमेरिका में सरकारी खर्च को कम करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए बनाए गए Department Of Government Efficiency (DOGE )की अगुवाई कर रहे हैं।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india