Exam Video: स्कूल-कॉलेज के अलावा पेपर चेकिंग से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।ये नजारे लोगों को खूब हंसाने का काम करते हैं। किसी पेपर में पास होने के लिए छात्र ऐसे-ऐसे जवाब लिख देते हैं। जिसे पढ़कर टीचर भी हंसी नहीं रोक पाते हैं।अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो पेपर चेकिंग से जुड़ा हुआ है। इसमें टीचर मैथ्स की कॉपी चेक करता नजर आ रहा है। टीचर ने इस दौरान एक ऐसे छात्र की कॉपी दिखाई, जिसमें उसने शायरी लिख दी है। टीचर ने अंत में उसे पास भी कर दिया। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
मैथ्स के एग्जाम में छात्र ने ये क्या लिखा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि टीचर अपने घर में छात्रों की कॉपी जांच रहे हैं। थोड़ी देर बाद पता चलता है कि वो मैथ्स की कॉपी चेक कर रहे हैं। टीचर खासतौर पर एक छात्र की कॉपी पर ज्यादा फोकस डाल रहे हैं। वो दिखा रहे हैं कि उन्होंने छात्र के जवाब पर उसे कितने नंबर दिए हैं और क्यों दिए हैं। इतने में वो अंतिम पन्ने पर पहुंचते हैं। वहां छात्र ने लिखा था, ‘पढ़-पढ़कर क्या करना है। एक दिन तो मरना है। फिर भी पास होने की इच्छा है।’ टीचर ने उसकी शायरी पढ़ते ही उसे पासिंग मार्क्स दे दिया।
पास करने पर मजबूर हुए टीचर
पेपर चेकिंग से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। इसे लाखों की संख्या में लाइक्स और व्यूज भी मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘हर्ष बेनिवाल की कॉपी आ गई।’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘मेरा बोर्ड का पेपर किसने लीक कर दिया।’ तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘सर मुझे भी पास कर दो।’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘सर आपने अजय नागर को फेल कर दिया था क्या।’ इसी तरह के फनी रिएक्शन वीडियो पर लगातार पोस्ट हो रहे हैं। ये वीडियो rakesh_sharma की इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड किया गया।
