sanskritiias

Festival Special Trains: दीपावली और छठ को लेकर चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेन, राह होगी आसान, देखें 40 ट्रेनों की सूची

Share this post

Railway Train News
Railway Train News
नई दिल्ली. Festival Special Trains: त्योहार के दिनों में रेल का सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर है। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ आदि पूजा को लेकर पूर्वाेत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से ये निर्णय किया गया। इस वर्ष पूजा विशेष ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है।
इन ट्रेनों का हो रहा संचालन
  • 05053/05054 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 04 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जा रही है।
  • 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को तथा महबूबनगर से 06 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जा रही है।
  • 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 07 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जा रही है।
  • 05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को तथा अमृतसर से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलाई जा रही है।
  • 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 01 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाई जा रही है।
  • 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह पूजा विशेष गाड़ी सियालदह से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को तथा गोरखपुर से 06 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को चलाई जा रही है।
  • 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25, 27 अक्टूबर, 01 एवं 03 नवम्बर प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को तथा गोरखपुर से 26, 28 अक्टूबर, 02 एवं 04 नवम्बर प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को चलाई जायेगी।
  • 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी पुणे से 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 26 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर प्रत्येक शनिवार को चलाई जायेगी।
  • 01079/01080 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक तथा गोरखपुर से 24 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रतिदिन चलाई जायेगी।
  • 01415/01416 पुणे-गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी पुणे से 22 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक तथा गोरखपुर से 23 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रतिदिन चलाई जायेगी।
  • 05633/05634 नारंगी-गोरखपुर-नारंगी पूजा विशेष गाड़ी नारंगी से 03 से 24 अक्टूबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 04 से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जा रही है।
  • 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर पूजा विशेष गाड़ी जोधपुर से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 04 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जा रही है।
  • 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा विशेष गाड़ी चंडीगढ़ से 24 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जायेगी।
  • 04044/04043 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 26 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को तथा गोरखपुर से 27 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलाई जायेगी।
  • 08895/08896 गोंदिया-गोरखपुर-गोंदिया पूजा विशेष गाड़ी गोंदिया से 03 एवं 04 नवम्बर रविवार एवं सोमवार को तथा गोरखपुर से 04 एवं 05 नवम्बर सोमवार एवं मंगलवार को चलाई जायेगी।
  • 09111/09112 वडोदरा-गोरखपुर-वडोदरा पूजा विशेष गाड़ी वडोदरा से 07 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को तथा गोरखपुर से 09 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जा रही है।
  • 09043/09044 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-दहानू रोड पूजा विशेष गाड़ी बान्द्रा टर्मिनस से 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को तथा गोरखपुर से 02 अक्टूबर से 01 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलाई जा रही है।
  • 09031/09032 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-दहानू रोड पूजा विशेष गाड़ी बान्द्रा टर्मिनस से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जा रही है।
  • 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर पूजा विशेष गाड़ी टनकपुर से 30 सितम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा दौराई से 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाई जा रही है।
  • 05045/05046 लालकुआँ-राजकोट-लालकुआँ पूजा विशेष गाड़ी लालकुआं से 06 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को तथा राजकोट से 07 अक्टूबर से 02 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जा रही है।
  • 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलाई जा रही है।
  • 05301/05302 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ पूजा विशेष गाड़ी मऊ से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को (17 एवं 24 अक्टूबर, 2024 को छोड़कर) तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 04 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को (18 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को छोड़कर) चलाई जा रही है।
  • 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 04 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जा रही है।
  • 05069/05070 छपरा-पनवेल-छपरा पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को तथा पनवेल से 06 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जा रही है।
  • 05060/05059 लालकुआँ-हावड़ा-लालकुआँ पूजा विशेष गाड़ी लालकुआँ से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा हावड़ा से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जा रही है।
  • 05055/05056 लालकुआँ-वाराणसी सिटी-लालकुआँ पूजा विशेष गाड़ी लालकुआँ से 30 सितम्बर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को (14 एवं 21 अक्टूबर, 2024 को छोड़कर) तथा वाराणसी सिटी से 01 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को (15 एवं 22 अक्टूबर, 2024 को छोड़कर) चलाई जा रही है।
  • 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन-छपरा पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन से 07 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जा रही है।
  • 05297/05298 पाटलिपुत्र-छपरा-पाटलिपुत्र पूजा विशेष गाड़ी पाटलिपुत्र एवं छपरा से 09 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन चलाई जा रही है।
  • 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 अक्टूबर एवं 06 नवम्बर प्रत्येक बुधवार को तथा बनारस से 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलाई जायेगी।
  • 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर पूजा विशेष गाड़ी जोधपुर से 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को तथा मऊ से 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जा रही है।
  • 04823/04824 जोधपुर-मऊ-जोधपुर पूजा विशेष गाड़ी जोधपुर से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को तथा मऊ से 07 अक्टूबर से 02 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जा रही है।
  • 09657/09658 दौराई-बढ़नी-दौराई पूजा विशेष गाड़ी दौराई से 12 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को तथा बढ़नी से 13 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जा रही है।
  • 04498/04497 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को तथा बलिया से 07 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जा रही है।
  • 04038/04037 दिल्ली-आजमगढ़-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी दिल्ली से 27 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को तथा आजमगढ़ से 28 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जायेगी।
  • 02270/02269 लखनऊ-छपरा-लखनऊ पूजा विशेष गाड़ी लखनऊ (उत्तर रेलवे) एवं छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार (मंगलवार को छोड़कर) को चलाई जायेगी।
  • 09183/09184 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल पूजा विशेष गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को तथा बनारस से 04 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जा रही है।
  • 09195/09196 वडोदरा-मऊ-वडोदरा पूजा विशेष गाड़ी वडोदरा से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को तथा मऊ से 06 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जा रही है।
  • 09075/09076 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल पूजा विशेष गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को तथा काठगोदाम से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलाई जा रही है।
  • 09041/09042 उधना-छपरा-उधना पूजा विशेष गाड़ी उधना से 06 अक्टूबर से 29 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 07 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जा रही है।
  • 09061/09062 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना पूजा विशेष गाड़ी उधना से 02 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को (16 अक्टूबर को छोड़कर) तथा गाजीपुर सिटी से 04 अक्टूबर से 08 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को (18 अक्टूबर को छोड़कर) चलाई जा रही है।
  • 09013/09014 उधना-छपरा-उधना पूजा विशेष गाड़ी उधना से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को तथा छपरा से 06 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जा रही है।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india