sanskritiias

Haryana Assembly Election: हरियाणा में BJP ने जारी की प्रत्याशियों पहली सूची, यहां लड़ेंगे CM सैनी

Share this post

Haryana Assembly election
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चण्डीगढ़. Haryana Assembly Election:  हरियाणा में बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर पहली प्रत्याशियों
सूची जारी कर दी है। इस सूची में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं। सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) कुरुक्षेत्र की लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अनिज विज (Anil Vij) अंबाला कैंट से चुनाव लडे़ंगे और कालका से शक्ति रानी को टिकटको मैदान में उतारा है।

8 मंत्रियों और 17 विधायक दोबारा मैदान में

बीजेपी की पहली सूची में 8 मंत्रियों और 17 विधायकों को दोबारा टिकट मिला है। वहीं इस सूची में 8 महिला उम्मीदवार भी शामिल है। वहीं सीएम सैनी इस बार करनाल की जगह कुरूक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को रानियां सीट से टिकट दिया गया है। हिसार से कमल गुप्ता को टिकट दिया है। जजपा से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक को उकलाना से टिकट दिया गया है। मंत्री कमल गुप्ता को हिसार और कंवर पाल गुर्जर को यमुनानगर की जगाधरी सीट पर उतारा गया है।

मतदान 5 अक्टूबर को

बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होग और 8 अक्टूबर को परीणाम सामने आएंगे। नामांकन भरने की प्रक्रिया आज यानी पांच सितंबर से शुरू हो गई है। नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर, नामांकन पत्रों की जांच13 सितंबर और नाम वापसी 16 सितंबर को लिया जाएगा। गौरतलब है की पिछले विधानसभा चुनाव में BJP और JJP ने मिलकर प्रदेश में सरकार बनाई थी।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india