sanskritiias

Haryana Congress: कांग्रेस का 13 बागी नेताओं पर एक्शन, 6 साल के लिए किया निष्कासित

Share this post

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र

चंडीगढ़. Haryana Congress:हरियाणा में चुनावी सरगर्मी परवान पर है। इसी बीच कांग्रेस ने 13 बागी नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। ये सभी अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। जिन पर कार्रवाई की है, उनमें जींद से प्रदीप गिल, कलायत से अनिता ढुल का नाम प्रमुख है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से जारी पत्र में कहा है कि निलंबित किए जा रहे सभी नेता पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, इसलिए इन सभी को 6-6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया जा रहा है। पत्र में कहा है कि इन नेताओं की शिकायत आई, जिसे सही पाया गया। इसलिए इन सभी को पार्टी से बाहर किया जा रहा है।

इन नेताओं पर गाज गिरी?

  • हरियाणा कांग्रेस के मुताबिक गुहिया से नरेश ढांडे
  • जींद से प्रदीप गिल
  • पुंडरी से सजन्न ढुल और सुनिता बैट्टन
  • निलोखेरी से राजीव गोंदर और दयाल सिरोही
  • पानीपत ग्रामीण से विजय जैन
  • उचाना कलां से दिलबाग
  • दादरी से अजित फोगाट
  • भिवानी से अभिजीत सिंह
  • भवानी-खेरा से सतबीर रतेला
  • पृथला से नीतू मान
  • कलायत से अनिता ढुल

चित्रा को भी किया था सस्पेंड

कांग्रेस ने पिछले दिनों अंबाला कैंट से अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी चित्रा सरवारा को सस्पेंड किया था। चित्रा का सस्पेंशन ऑर्डर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया था। कहा जा रहा है कि कांग्रेस पहले बागी नेताओं को मना रही है, जहां बागी नहीं मान रहे हैं, उन पर पार्टी एक्शन ले रही है।

90 सीट और 2600 की दावेदारी

कांग्रेस में इस बार टिकट को लेकर शुरू से ही मारामारी देखने को मिल रही थी। विधानसभा की 90 सीटों के लिए करीब 2600 आवेदन आए थे। वो भी तब, जब कांग्रेस ने एक-एक आवेदन के लिए 20-20 हजार रूपए लिए थे। इन दावेदारों की स्क्रीनिंग के बाद कांग्रेस ने 7 किस्तों में 90 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। सबसे ज्यादा बगावत पुंडरी, कलायत और जींद में सामने आ रही है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india