sanskritiias

HMPV virus news: चीन के डॉक्टरों का बयान, HMPV वायरस के मुकाबले इस सर्दी में फ्लू ज्यादा बना रहा है चिंता का कारण

Share this post

HMPV Virus
HMPV virus news: Chinese doctors say that this winter flu is causing more concern than the HMPV virus
HMPV virus news: चीन में HMPV वायरस की रिपोर्ट्स पर नया मोड़: हाल ही में दुनिया भर में यह खबरें फैल गईं कि चीन में मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि चीन के अस्पतालों में इस वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। लेकिन अब चीनी डॉक्टरों ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा है कि इस सर्दी में HMPV के मुकाबले फ्लू वायरस के मामलों की संख्या कहीं ज्यादा है।
चीन के अस्पतालों की जमीनी हकीकत
एससीएमपी की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग के प्रमुख अस्पतालों में से एक, कैपिटल इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक्स से जुड़े बच्चों के अस्पताल में बुधवार को आपातकालीन कक्ष में कई बच्चों को इन्फ्यूजन उपचार दिया जा रहा था। यहां के एक डॉक्टर ने बताया कि इनमें से अधिकांश मरीज फ्लू वायरस से संक्रमित थे, न कि HMPV से। उन्होंने HMPV के कोई भी मामले सामने आने की बात से इनकार किया।
बीजिंग में फ्लू का प्रकोप
बीजिंग के चाइना-जापान फ्रेंडशिप हॉस्पिटल के श्वसन विशेषज्ञ डॉ. वांग ने भी कहा कि उनकी यूनिट में भर्ती 90 प्रतिशत से अधिक मरीज इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित थे। डॉ. वांग के मुताबिक, HMPV के मामले पिछले साल की तुलना में थोड़ा बढ़े हैं, लेकिन ये इन्फ्लूएंजा के प्रसार के मुकाबले काफी कम हैं। उन्होंने इसे “प्रकोप” कहने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके अस्पताल में अब तक नए HMPV मरीज नहीं आए हैं, जबकि सभी वर्तमान मरीज फ्लू से प्रभावित हैं।
HMPV के मामले तो हैं, लेकिन कम
ईरान के सीडीसी के अधिकारी कान बियाओ ने 27 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों में HMPV के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है, खासकर उत्तर चीन के प्रांतों में। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस साल HMPV के कुल मामलों की संख्या पिछले साल से कम रहने की संभावना है। चीन में अब तक HMPV की मौजूदगी कम ही रही है, जबकि फ्लू वायरस का प्रभाव व्यापक स्तर पर बना हुआ है, जिससे अस्पतालों में ज्यादा संख्या में लोग भर्ती हो रहे हैं।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india